03
जंगलों में लगनी वाली आग के लिए अमूमन इंसानी लापरवाही जिम्मेदार होती है. कई बार जंगल में घूमने, फोटोग्राफी करने या किसी शोध के लिए गए लोग कैंप फायर, जलती सिगरेट, जानवरों को भगाने वाले पटाखे या माचिस की जलती तिल्ली यूं ही फेंक देते हैं. इससे भी जंगल में आग लगने का खतरा बढ़ जाता है. वहीं, अगर जंगल में एक बार आग लगी तो वहां चलने वाली खुली हवा इसे और बढ़ा देती है. अगर तेज हवा चल रही हो तो आग काफी तेजी से जंगल को अपनी चपेट में लेना शुरू कर देती है.