हाइलाइट्स
डॉक्टर पर जून 2020 और दिसंबर 2022 के बीच अस्पताल में 3 मरीजों के साथ यौन शोषण के थे आरोप
डॉक्टर चेंग ने अपने अपार्टमेंट में कथित तौर पर नशीला पदार्थ देकर बलात्कार किया और वीडियो बनाए
जांच के दौरान अपार्टमेंट से मिले आरोप को सही साबित करने के साक्ष्य
न्यूयॉर्क. डॉक्टर और मरीज के बीच का रिश्ता बेहद ही विश्वास और भरोसे वाला माना जाता है. लेकिन अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर (New York City) में इस भरोसे को तोड़ने की घटना सामने आई है जहां एक 33 वर्षीय गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट जी एलन चेंग पर कथित तौर पर कई महिलाओं के साथ बलात्कार और यौन उत्पीड़न करने के गंभीर आरोप लगे हैं. इनमें से कुछ मामले क्वींस के एक अस्पताल में उसके मरीज से संबंधित हैं. इसके बाद गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट जी एलन चेंग को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया जिसके बाद अस्पताल से उसको निकाल दिया गया.
हिंदुस्तान टाइम्स में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक न्यूयॉर्क-प्रेस्बिटेरियन क्वींस अस्पताल में काम करने वाले जी एलन चेंग पर सोमवार को 50-काउंट के अभियोग पर मुकदमा चलाया गया, जिसमें उस पर एस्टोरिया में अपने अपार्टमेंट में 3 महिलाओं के साथ बलात्कार करने और जून 2020 और दिसंबर 2022 के बीच अस्पताल में 3 मरीजों का यौन शोषण करने के गंभीर आरोप लगाए गए थे. पिछले साल दिसंबर में चेंग को गिरफ्तार कर लिया गया था और इस गंभीर मामले में उसको अस्पताल से निकाल भी दिया गया था. उसके खिलाफ एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि डॉक्टर चेंग ने अपने अपार्टमेंट में कथित तौर पर नशीला पदार्थ देकर बलात्कार किया और उसका वीडियो बनाया.
क्वींस डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी मेलिंडा काट्ज द्वारा घोषित नए अभियोग में यह भी आरोप लगाया गया है कि चेंग ने न केवल महिलाओं को बेहोश करने और उन पर हमला करने के लिए दवाओं का इस्तेमाल किया, बल्कि ऐसा करते हुए खुद को उसमें रिकॉर्ड भी किया. इस तरह के वीडियो जांचकर्ताओं को तब मिले जब एक कथित पीड़ित ने गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट के अपार्टमेंट में रिकॉर्डिंग की तलाश की. जिला अटॉर्नी काट्ज के कार्यालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक इसमें उनका और अन्य महिलाओं पर हमला करने का एक वीडियो भी शामिल था.
अधिकारियों का कहना है कि जब चेंग के अपार्टमेंट की तलाशी ली गई तो उन्होंने फेंटेनल, केटामाइन, कोकीन, एलएसडी और एमडीएमए और प्रोपोफोल और सेवोफ्लुरेन जैसे अस्पताल सीडेटिव (शामक) समेत नशीले पदार्थों को भी जब्त किये.
डी.ए. कार्यालय द्वारा सूचीबद्ध साक्ष्यों में अस्पताल में चेंग का एक 19 वर्षीय मरीज, एक “गंभीर रूप से बीमार” 47 वर्षीय मरीज को छूने और यौन संबंध और दुर्व्यवहार में शामिल होने का वीडियो शामिल है. जबकि वर्तमान में उन पर 6 महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार को दर्शाने वाले वीडियो साक्ष्य के आधार पर भी आरोप लगाया जा रहा है. डी.ए. का आरोप है कि ऐसे और भी वीडियो सबूत हैं जो दिखाते हैं कि चेंग ने वेस्टचेस्टर काउंटी, मैनहट्टन, लॉस वेगास, सैन फ्रांसिस्को और उसके आसपास और थाईलैंड में अन्य महिलाओं पर इस तरह के यौन हमले किए.
चेंग के वकील ने टिप्पणी के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया. डॉक्टर के आपराधिक आरोपों में यौन उत्पीड़न, बलात्कार, हमला, गैरकानूनी निगरानी और आपराधिक कब्जे के कई मामले शामिल हैं. डी.ए. कार्यालय के अनुसार, अगर डॉक्टर को दोषी ठहराया जाता है, तो उसे 25 साल से लेकर आजीवन कारावास तक की कई सजाओं का सामना करना पड़ सकता है.
.
Tags: New York, New york news, Sexual Assault, USA, World news in hindi
FIRST PUBLISHED : August 09, 2023, 11:46 IST