05
साल 2011 में, इस प्रतियोगिता में महिलाओं की अलग से कैटेगरी जोड़ी गई थी. केंटकी के रहने वाले जोई ‘जॉज़’ चेस्टनट (Joey ‘Jaws’ Chestnut) ने इस प्रतियोगिता को अब तक सबसे ज्यादा, 15 बार जीता है. उनका रिकॉर्ड 76 हॉट डॉग का है, जिसे उन्होंने सिर्फ 10 मिनट में खाया था. महिलाओं में लास वेगास की मिकी सूडो (Miki Sudo) लंबे वक्त तक विजेता रही हैं और उनका रिकॉर्ड 48 हॉट डॉग का है. (फोटो: Twitter/@ZenHankering, @edwereddie)