हाइलाइट्स
हथियारों की जरूरत को पूरा करने के वास्ते उत्तर कोरिया और ईरान पर निर्भर हुआ रूस
उ. कोरिया और ईरान अपने परमाणु कार्यक्रमों के चलते अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अलग-थलग हैं
युद्ध सामग्री की आपूर्ति बढ़ाने के लिए चीन से भी संपर्क करने का प्रयास
वॉशिंगटन. व्हाइट हाउस (White House) ने बृहस्पतिवार को कहा कि अमेरिकी खुफिया अधिकारियों को रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु (Sergei Shoigu) द्वारा पिछले सप्ताह प्योंगयांग (Pyongyang) दौरे के समय उत्तर कोरिया (North Korea) के अधिकारियों से यूक्रेन के खिलाफ युद्ध के लिए सैन्य सामग्री की आपूर्ति के बारे में बातचीत किए जाने के बारे में पता चला है.
व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी के अनुसार, शोइगु ने 1950-53 के दौरान हुए कोरियाई युद्ध के विराम की 70वीं वर्षगांठ पर आयोजित समारोह के दौरान की गई अपनी यात्रा में यह प्रस्ताव रखा था. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने इस समारोह में रूसी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने के लिए शोइगु को भेजा था.
बाइडन प्रशासन ने कहा कि उत्तर कोरिया के साथ सहयोग मजबूत करने के लिए शोइगु की ओर से की गई कवायद से इस बात को बल मिलता है कि रूस यूक्रेन के खिलाफ युद्ध लड़ने के लिए हथियारों की जरूरतों को पूरा करने के वास्ते उत्तर कोरिया और ईरान पर निर्भर हो गया है. उत्तर कोरिया और ईरान अपने परमाणु कार्यक्रमों और मानवाधिकार संबंधी रिकॉर्ड के चलते अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अलग-थलग हैं.
किर्बी ने कहा कि यह पुतिन की हताशा का एक और उदाहरण है क्योंकि उनकी युद्ध सामग्री प्रतिबंधों और निर्यात नियंत्रणों के कारण प्रभावित हो रही है. इसीलिए वह अब उत्तर कोरिया और ईरान जैसे देशों से हाथ मिला रहे हैं. निश्चित रूप से युद्ध सामग्री की आपूर्ति बढ़ाने के लिए चीन से भी संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है.
मार्च में भी व्हाइट हाउस ने कहा था कि खुफिया विभाग ने जानकारी जुटाई है कि रूस उत्तर कोरिया के साथ, उससे हथियार हासिल करने के लिए उसे अनाज देने का समझौता कर रहा है.
.
Tags: Russia ukraine war, US News, Vladimir Putin, Washington, World news in hindi
FIRST PUBLISHED : August 04, 2023, 15:38 IST