हाइलाइट्स
अमेरिका में मां-बेटे के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाले एक घटना का खुलासा हुआ है.
ह्यूस्टन में एक मां ने अपने बेटे को 8 साल तक ‘सेक्स गुलाम’ बना कर रखा.
मां ने ही अपने बेटे के लापता होने की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई थी.
नई दिल्ली: अमेरिका में एक महिला ने मां-बेटे के रिश्ते को शर्मसार कर दिया है. ह्यूस्टन पुलिस ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. 8 साल से लापता हुए शख्स ने जब स्वयं अपनी आपबीती बताई तो हर कोई हैरान रह गया. पुलिस ने खुलासा करते हुए कहा कि टेक्सास का वह व्यक्ति जो आठ साल पहले एक किशोर के रूप में लापता हुआ था, पूरे समय अपनी मां के साथ रह रहा था. फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार एक चर्च के बाहर पाए जाने के लगभग एक हफ्ते बाद रूडी फरियास ने अब दुर्व्यवहार के आरोप लगाए हैं. रिपोर्ट के अनुसार रूडी की मां जेनी सैन्टाना ने उससे झूठ बोलते हुए और उसके साथ दुर्व्यवहार करते हुए उसे लगभग एक दशक तक गुलाम बनाकर रखा.
बेटे को कहती थी डैडी की भूमिका निभाओ
स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता क्वानेल एक्स ने दावा किया कि ‘वह उससे डैडी की भूमिका निभाने के लिए कहती थी. उसने उससे कहा था कि उसे पति बनना है.’ उन्होंने आगे दावा किया कि जेनी सैन्टाना ने रूडी को धमकी देते हुए कहा कि अगर उसने पुलिस को कुछ भी कहा तो वह परेशानी में पड़ जाएगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि ह्यूस्टन पुलिस ने लापता व्यक्ति का बुधवार को एक होटल में कार्यकर्ता क्वानेल एक्स की उपस्थिति में उसकी मां जेनी सैन्टाना का आमना-सामना कराया और पूछताछ की.
पढ़ें- ‘सावधान हो जाओ, नहीं तो…’, पुतिन और जिनपिंग की मुलाकात के बाद चीन पर क्यों भड़के जो बाइडेन?
मां ने ऐसे रची बेटे के गायब होने की साजिश
फॉक्स 26 ह्यूस्टन वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कार्यकर्ता क्वानेल एक्स ने खुलासा किया कि ‘उसने कहा कि वह उसे अपने साथ बिस्तर पर सुला देगी.’ मां द्वारा यौन शोषण किए जाने से परेशान रूडी ने कहा कि वह उसकी सीमाओं का सम्मान नहीं करने और गुलाम की तरह जीने से थक गया है. रूडी तब 17 वर्ष का था जब उसकी मां ने साल 2015 में पूर्वोत्तर ह्यूस्टन में अपने परिवार के घर के पास अपने दो कुत्तों को टहलाने के बाद लापता होने की सूचना दी थी. बाद में कुत्ते तो मिल गए, लेकिन रूडी गायब हो गया.
ऐसे हुआ खुलासा
मामले में गुरुवार को उस समय अप्रत्याशित मोड़ आ गया जब उस व्यक्ति को एक चर्च के बाहर जीवित पाया गया और पुलिस ने खुलासा किया कि वह व्यक्ति केवल एक दिन के लिए गया था, लेकिन उसकी मां ने झूठे नामों का इस्तेमाल करके आठ साल तक इस चाल को बनाए रखा. पुलिस ने कहा कि ‘उसकी मां इस बात पर अड़ी रहकर पुलिस को धोखा देती रही कि रूडी अभी भी लापता है.’ पुलिस ने महिला को नाबालिग के साथ यौन दुराचार करने और उसे किडनैप रखने के आरोप में हिरासत में ले लिया है. रूडी की काउंसिलिंग हो रही है.
.
Tags: America, America News, Crime News
FIRST PUBLISHED : July 08, 2023, 09:18 IST