हाइलाइट्स
दंपति ने उस नवजात बच्चों को पुलिस के हवाले किया
बेवर्ली हिल्स पुलिस ने लॉस एंजिल्स पुलिस विभाग को सौंपा पूरा मामला
मंगलवार 18 जुलाई की आधी रात के बाद सनसेट बुलेवार्ड के क्रिस एन एड्डी की घटना
कैलिफोर्निया. अमेरिका के कैलिफोर्निया (California) राज्य से एक बेहद ही अजीब और हैरान कर देने वाली खबर सामने आई. जहां एक महिला ने अपने नवजात शिशु (Newborn Baby) की देखभाल करने में असमर्थता जताई और उसको एक रेस्तरां में बैठे दंपती को सौंप दिया. कैलिफोर्निया के हॉलीवुड रेस्तरां (Hollywood restaurant) के इस वाकये के बाद दंपती ने उस नवजात बच्चे को पुलिस के हवाले कर दिया है. बताया जाता है कि बच्चा करीब 1 माह का है. दंपती ने बच्चे को बेवर्ली हिल्स पुलिस को सौंप दिया है. घटना मंगलवार, 18 जुलाई की आधी रात के बाद सनसेट बुलेवार्ड के क्रिस एन एड्डी की है.
एचटी में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार कैलिफोर्निया के दंपती को बच्चा सौंपते हुए अज्ञात महिला ने कहा कि वो अब अपने बच्चे की आगे देखभाल नहीं कर सकती. इसके बाद अज्ञात महिला बच्चे को दंपती को सौंप कर चली जाती है. इसके कुछ समय बाद दंपती बेवर्ली हिल्स पुलिस के पास जाते हैं और बच्चा उनको सौंप देते हैं.
ये भी पढ़ें- बेबी पाउडर से कैंसर होने का मामला, जॉनसन एंड जॉनसन पर लगा 154 करोड़ का जुर्माना
न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार पुलिस का कहना है कि नवजात शिशु का स्वास्थ्य अच्छा लग रहा था. लेकिन, इसको फिर भी जांच के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया. बेवर्ली हिल्स पुलिस द्वारा मामले को लॉस एंजिल्स पुलिस को सौंप दिया गया है. लॉस एंजिल्स पुलिस (LAPD) अब आगे क्या करना है इस पर विचार कर रही है.
कैलिफोर्निया में सुरक्षित समर्पित शिशु कानून क्या है?
कैलिफोर्निया के सामाजिक सेवा विभाग के अनुसार, “सुरक्षित समर्पित शिशु कानून” (कैलिफोर्निया स्वास्थ्य और सुरक्षा संहिता, धारा 1255.7) निर्दिष्ट परिस्थितियों में नवजात शिशु के आत्मसमर्पण के लिए एक सुरक्षित विकल्प प्रदान करता है. सुरक्षित समर्पित शिशु कानून के तहत, माता-पिता या कानूनी हिरासत वाला व्यक्ति जन्म के 72 घंटों के भीतर किसी बच्चे को गोपनीय रूप से और बिना अभियोजन के डर के सुरक्षित रूप से समर्पण कर सकता है.
इसमें कहा गया है कि सुरक्षित समर्पित शिशु कानून के अनुसार बच्चे को सार्वजनिक या निजी अस्पताल, नामित फायर स्टेशन या अन्य सुरक्षित समर्पण स्थल पर ले जाना आवश्यक है, जैसा कि स्थानीय काउंटी पर्यवेक्षक बोर्ड द्वारा निर्धारित किया गया है. कैलिफोर्निया दंड संहिता की धारा 271.5 के तहत समर्पण करने वाले व्यक्ति से कोई पूछताछ नहीं की जाएगी जोकि उसको परित्याग के मुकदमे से बचाती है.
.
Tags: California, US News, World news in hindi
FIRST PUBLISHED : July 20, 2023, 10:00 IST