हाइलाइट्स
शिखर सम्मेलन का आयोजन लिथुआनिया की राजधानी विनियस में किया गया.
इससे पहले भी इस प्रकार की कई बार गलती कर गए हैं अमेरिकी प्रेसीडेंट
2022 स्टेट ऑफ द यूनियन के संबोधन में “यूक्रेन” को “ईरान” कह दिया था
विनियस (लिथुआनिया). अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन शिखर सम्मेलन (NATO Summit) के दौरान एक बड़ी गलती की जिसका वीडियो सामने आया है. नाटो शिखर सम्मेलन को संबोधित करने के वक्त जो बाइडेन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (Ukraine President Zelenskyy Volodymyr) को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Putin Vladimir) के साथ मिक्स करते हुए ‘व्लादिमीर‘ कहा. बाइडन को अपनी गलती का तुरंत अहसास भी हुआ और उन्होंने अगले वाक्य में सुधार भी किया. शिखर सम्मेलन का आयोजन लिथुआनिया (Lithuania) की राजधानी विनियस (Vilnius) में किया गया.
एनडीटीवी में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक बाइडेन ने अपने संबोधन में कहा, ”व्लादिमीर और मैं… मुझे इतना परिचित नहीं होना चाहिए.” इतना कहने के बाद बाइडेन को तुरंत इसका अहसास हुआ और उनको लगा कि उन्होंने वलोडिमीर को व्लादिमीर संबोधित कर दिया है. इसका तुरंत अहसास होने के बाद जो बाइडेन ने अगले वाक्य में सुधार किया.
उन्होंने कहा कि जब मैं यूक्रेन में था और जब हम दूसरी जगहों पर मिले थे, तब ज़ेलेंस्की और मैंने इस बारे में बात की थी कि हम किस तरह की गारंटी दे सकते हैं. खास तौर पर, पुतिन और ज़ेलेंस्की प्रत्येक एक ही नाम का एक अलग वर्जन रखते हैं, जिसमें “वलोडिमिर” यूक्रेन में सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला वर्जन है.
🚨 Biden calls Zelensky ‘Vladimir’ during NATO remarks pic.twitter.com/hsNXZOvJXt
— Trending News (@Trendings911) July 13, 2023
.
Tags: Joe Biden, Russia ukraine war, Vladimir Putin, Volodymyr Zelensky, World news in hindi
FIRST PUBLISHED : July 13, 2023, 15:46 IST