हाइलाइट्स
यूटा के रहने वाले आरोपी को राष्ट्रपति बाइडन के राज्य में पहुंचने से पहले ही मारा
जो बाइडन बुधवार को न्यू मेक्सिको गए थे और बाद में उनका यूटा आने का कार्यक्रम था
रॉबर्टसन ने सितंबर 2022 में फेसबुक पर भी लिखी थी एक पोस्ट
प्रोवो (अमेरिका). अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) को जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को संघीय जांच ब्यूरो (FBI) के एजेंट ने बुधवार को मार गिराया. प्राधिकारियों (authorities) ने बताया कि यूटा (Utah) के रहने वाले आरोपी को राष्ट्रपति बाइडन के राज्य में पहुंचने से पहले ही मार गिराया गया. जो बाइडन पश्चिमी अमेरिका का दौरा कर रहे हैं. वह बुधवार को न्यू मेक्सिको गए थे और बाद में उनका यूटा आने का कार्यक्रम था.
एफबीआई ने एक बयान में बताया कि विशेष एजेंट सॉल्ट लेक सिटी के दक्षिण में स्थित प्रोवो में क्रैग डिलीयु रॉबर्टसन के घर पर वारंट लेकर पहुंचे थे तभी सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर गोलीबारी हुई. सूत्रों ने बताया कि गोलीबारी के वक्त रॉबर्टसन हथियारबंद था.
ये भी पढ़ें- सुबह-सुबह इस देश में मच गया हड़कंप, राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की गोली मारकर हत्या
रॉबर्टसन ने सोमवार को एक पोस्ट किया था कि उसने सुना है कि बाइडन यूटा आ रहे हैं और वह (आरोपी) छलावरण (कैमोफ्लेग सूट) निकालने और ‘एम24 स्नाइपर राइफल से धूल हटाने’ की तैयारी कर रहा है.
एक अन्य पोस्ट में रॉबर्टसन ने अपने आप को ‘एमएजीए ट्रंपर’ बताया जो पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ नारे के संदर्भ में है. अधिकारियों ने बताया रॉबर्टसन ने सितंबर 2022 में फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा था कि किसी राष्ट्रपति की हत्या के लिए यह सही समय है. पहले जो बाइडन और फिर कमला…’
अभी एफबीआई ने गोलीबारी के बारे में और कोई जानकारी नहीं दी है.
.
Tags: FBI, Joe Biden, US News, US President Joe Biden
FIRST PUBLISHED : August 10, 2023, 10:47 IST