वॉशिंगटन: अमेरिका का एक शख्स घर के फ्रीजर के अंदर मृत पाया गया. प्रारंभिक रिपोर्टों में कहा गया कि यह वही व्यक्ति है जो पुलिस से छिपने के लिए भाग रहा था. अनुमान लगाया गया है कि वह पुलिस से बचने के लिए फ्रिज में छिप गया था और अंदर फंसा रह गया. मृत व्यक्ति की पहचान ब्रैंडन ली बुशमैन (26) के रूप में हुई है. हालांकि पुलिस ने यह नहीं बताया कि बुशमैन किस अपराध में वांछित था.
समाचार एजेंसी AP की रिपोर्ट के अनुसार, जिस चेस्ट फ्रीजर में मिस्टर बुशमैन का शव मिला, वह एक पुराने मॉडल का था जिसे अंदर से खोला नहीं जा सकता था. बुशमैन ने फ्रीजर के अंदर से एक धातु की छड़ डाली थी, लेकिन उसका प्रयास सफल नहीं रहा. अब जांचकर्ता ये जानने में जुटे हैं कि बुशमैन को आखिरी बार जीवित कब देखा गया था.
मृतक का शव 26 जून को बिवाबिक शहर में एक खाली घर के तहखाने में एक चेस्ट फ्रीजर में पाया गया था. उसके शरीर का पोस्टमॉर्टम भी करा लिया गया है. रिपोर्ट्स में किसी भी चोट का पता नहीं चला है. डॉक्टर्स अब उसके अंतिम पोस्टमार्टम का इंतजार कर रहे हैं. पुलिस ने बताया कि यह घर फरवरी से खाली पड़ा था. फिलहाल पूरे मामले की जांच प्रक्रिया अभी तक जारी है.
.
Tags: America, Crime News, Death
FIRST PUBLISHED : July 11, 2023, 14:45 IST