03
तस्वीरों के पोस्ट होने का बाद ही यह वायरल हो गईं. तस्वीर में बाइडन को लंबी नीली तैराकी ट्रंक, नीले टेनिस जूते, एक पीछे की ओर बेसबॉल टोपी, धूप के चश्मे के साथ देखा गया. पत्रकार एरिक गेलर ने एक्स पर लिखा, ‘राष्ट्रपति बाइडन यहां रेहोबोथ में एक खूबसूरत समुद्र तट पर आनंद ले रहे हैं.’ बता दें कि एक्स को पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था.