हाइलाइट्स
Uber के CEO दारा खोसरशाही के सामने एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया.
न्यूयॉर्क में एक पत्रकार को 4 किलोमीटर के लिए 4000 रुपये से ज्यादा किराया देना पड़ा.
इस पर Uber के CEO दारा खोसरशाही ने अपनी सफाई दी है.
नई दिल्ली: हम सब ने कभी ना कभी कहीं जाने के लिए कैब का उपयोग किया होगा. इनके किराए को लेकर आम आदमी अक्सर शिकायत करते हुए नजर आता है. दुनियाभर में UBER और Ola की कैब सर्विस काफी मशहूर है. लेकिन एक नए मामले में किराया सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. दरअसल एक पैसेंजर को 4 किलोमीटर की यात्रा के लिए 4 हजार रुपये से ज्यादा किराया देना पड़ा.
जब बिल के बारे में Uber CEO को पता चला तो वह भी हैरान रह गए. इसके बाद उन्होंने इस बिल पर सफाई दी. दरअसल हाल ही में Uber के CEO दारा खोसरशाही (Dara Khosrowshahi) के सामने एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया. हाल ही में स्टीवन लेवी नामक पत्रकार ने न्यूयॉर्क के मैनहट्टन इलाके में 4 किलोमीटर की यात्रा के लिए उबर की सर्विस का इस्तेमाल किया और इसके लिए उन्हें 51.69 डॉलर ((करीब 4,294 रुपये) का भुगतान करना पड़ा. इसें ड्राइवर की टिप भी शामिल थी.
स्वीटवन लेवी ने एक इंटरव्यू के दौरान जब दारा खोसरशाही को किराए की रसीद दिखाई तो वह हैरान रह गए. उन्होंने कहा, ‘ हे भगवान!’ इसके बाद उन्होंने इस पर सफाई देते हुए इस किराए को सही ठहराया. उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई. उन्होंने कहा कि किराया बढ़ाना उबर के हाथ में नहीं है. इकोनॉमी महंगाई से जूझ रही है और उन्होंने कहा कि हर एक चीज महंगी हो रही है.
हालांकि फोर्ब्स की एक रिपोर्ट उनके जवाब को गलत ठहराती है. इस रिपोर्ट के मुताबिक साल 2018 से 2022 के दौरान अमेरिका में उबर के किराए में महंगाई के मुकाबले चार गुना बढ़ोतरी हुई है. पिछले 4 साल में उबर के किराए में तकरीबन 83 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है. हालांकि सिर्फ अमेरिका ही नहीं भारत में भी ग्राहक कैब सर्विस के किराए से परेशान नजर आते हैं.
.
Tags: Uber, Viral news
FIRST PUBLISHED : August 07, 2023, 09:16 IST