कैंब्रिज: वैज्ञानिकों ने पहली बार एक सूर्य जैसे तारे द्वारा किसी ग्रह को निगलते हुए देखा. यह हैरान कर देने वाला दृश्य था. यह इस भविष्यवाणी की भी पुष्टि करता है कि 5 अरब वर्षों के बाद पृथ्वी को भी कोई विशाल तारा निगल सकता है. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी और कैल्टेक के सहयोग से MIT के वैज्ञानिकों ने पूरे ग्रहों को खा जाने की क्रिया देखी. वैज्ञानिकों ने बताया कि यह सितारा रेड जाइंट यानी लाल दानव के चरण में प्रवेश कर चुका था. यह वो चरण होता है जब कोई सितारा बूढा हो जाता है और अपने आयु के लास्ट स्टेज पर होता है.
यह लेख जर्नल ‘नेचर’ में प्रकाशित है. यह ग्रह बृहस्पति (Jupiter) जितने बड़े आकार का था, लेकिन उसे लाल दानव (Red Giant) बने सितारे द्वारा निगला जा चुका है. जब इनका हाइड्रोजन खत्म होने लगता है तो यह फैलने लगते हैं और ग्रह इनके भीतर समा जाता है. जब विशाल सितारे ने ग्रह को निगला तब उसने कुछ पदार्थ को भी बाहर निकाले. फिर इसके चारों ओर धूल भी बन गया.
बाह्यग्रह पर मिले भाप के रूप में पानी के संकेत, पर स्रोत के सवाल ने उलझाया
वैज्ञानिकों का मानना है कि पांच अरब बाद सूर्य भी लाल दानव बनेगा और वह अपने ग्रह यानी पृथ्वी को निगल जाएगा. MIT के कावली इंस्टीट्यूट फॉर एस्ट्रोफिजिक्स एंड स्पेस रिसर्च में पोस्टडॉक प्रमुख किशलय डे (Kishalay De) ने कहा ‘हम पृथ्वी का भविष्य देख रहे हैं, ऐसा 5 अरब साल बाद पृथ्वी के साथ भी होने वाला है. इसी तरह से आकाशगंगा से ग्रह विलुप्त होंगे.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jupiter, Science news
FIRST PUBLISHED : May 05, 2023, 08:51 IST