न्यूयॉर्क. श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी (Ali Sabry) ने सोमवार को भारत-कनाडा राजनयिक विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आतंकवादियों को कनाडा में सुरक्षित पनाहगाह मिल गई है. जबकि उनके प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) बिना किसी सबूत के अपमानजनक आरोप लेकर सामने आए हैं. साबरी ने एक इंटरव्यू में कहा कि ट्रूडो के बयान से उनको कोई अचरज नहीं हैं. ऐसी ही बात उन्होंने श्रीलंका के लिए भी की. श्रीलंका के बारे में एक भयानक और सरासर झूठ बोलते हुए उन्होंने कहा था कि वहां नरसंहार हुआ था. जबकि हर कोई जानता है कि हमारे देश में कोई नरसंहार नहीं हुआ था.
जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा में खालिस्तान टाइगर फोर्स के सरगना हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की गोली मारकर हुई हत्या में भारत का हाथ होने का आरोप लगाया. जिसके बाद भारत-कनाडा संबंधों में नया तनाव पैदा हो गया. भारत में नामित आतंकवादी निज्जर की 18 जून को कनाडा के सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर हत्या कर दी गई थी. बहरहाल भारत सरकार ने इन आरोपों को ‘बेतुका और प्रेरित’ बताते हुए खारिज कर दिया था. श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी ने कनाडा की संसद में एक पूर्व नाजी सैनिक को सम्मानित करने के लिए भी जस्टिन ट्रूडो पर कटाक्ष किया.
अली साबरी ने कहा कि ‘मैंने कल देखा कि वह गए थे और दूसरे विश्व युद्ध के दौरान नाजियों से जुड़े किसी शख्स का जोरदार स्वागत किया था. इसलिए यह आरोप संदिग्ध है और हमने अतीत में इससे निपटा है. मुझे अचरज नहीं है कि कभी-कभी पीएम ट्रूडो अपमानजनक और बिना प्रमाण के आरोपों के साथ सामने आते हैं.’ साबरी ने कहा कि ट्रूडो की ‘नरसंहार’ की टिप्पणी ने श्रीलंका-कनाडा संबंधों को प्रभावित किया है. इससे वास्तव में हमारे रिश्ते पर असर पड़ा है. विदेश मंत्रालय ने बहुत साफ रूप से कहा है कि श्रीलंका में नरसंहार नहीं हुआ है. उन्होंने कनाडा के पीएम को एक संप्रभु देश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप न करने की भी सलाह दी.
भारत पर आरोप लगाकर अकेले पड़ गए कनाडा के पीएम ट्रूडो, पश्चिमी देशों का रुख भी ठंडा, जानें वजह
श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी ने कहा कि ‘मुझे नहीं लगता कि किसी को दूसरे देशों में घुसकर बताना चाहिए कि हमें अपने देश पर कैसे शासन करना चाहिए. हम अपने देश को किसी और से ज्यादा प्यार करते हैं. यही कारण है कि हम अपने देश में हैं. हम उस बयान से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं. हिंद महासागर की पहचान बहुत महत्वपूर्ण है और हमें क्षेत्रीय ढांचे को मजबूत करने की जरूरत है. हमें अपने क्षेत्र की देखभाल करनी है. हमें मिलकर काम करने की जरूरत है. इसी तरह हम शांतिपूर्ण माहौल बना सकते हैं. हमें अपने मामलों में किसी और के इशारे पर नहीं चलना चाहिए.’
.
Tags: Canada, India, Justin Trudeau, Sri lanka
FIRST PUBLISHED : September 26, 2023, 09:29 IST