Miracle Baby Lynlee: इसे चमत्कार ही कहेंगे, गर्भ से निकाल कर बेबी के स्पाइन से ट्यूमर निकालना, फिर उसे पुनः मां के पेट में सुरक्षित रखना. बिल्कुल सही बात है. ऐसा करने वाले टेक्सास (अमेरिकी राज्य) के एक हॉस्पिटल के नाइजीरियन डॉक्टर ओलुइंका ओलुटिए (Oluyinka Olutoye) हैं. उन्होंने मां के गर्भ में पल रही 23 हफ्ते की बच्ची को बाहर निकाला और फिर उसकी सर्जरी करके पुनः सफलतापूर्वक पेट में रख दिया. कमाल की बात है, बच्ची ठीक 36 हफ्ते बाद पैदा हुई वो भी बिल्कुल स्वस्थ.
लिनली बोएमर (Lynlee Boemer) एक ऐसी बच्ची है जिसका दो बार जन्म हुआ है. आखिर कैसे, जानिए. हुआ कुछ यूं कि लिनली की मां मार्गरेट साल 2015 में अपने ट्वीन बच्चों से प्रेग्नेंट थीं. रेगुलर मेडिकल टेस्ट के दौरान पता चला कि लिनली के स्पाइन में एक दुर्लभ ट्यूमर विकसित हो रहा है जिसे साइक्रोकॉक्सिजियल टेराटोमा (sacrococcygeal teratoma) कहा जाता है. जिसे हटाना काफी जरूरी था, अन्यथा बेबी के जीवन को खतरा हो सकता था. तभी, टेक्सास चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में काम कर रहे नाइजीरियन डॉक्टर ओलुइंका ओलुटिए (Oluyinka Olutoye) ने बच्ची को गर्भ से निकाल कर उस ट्यूमर को हटाने का फैसला लिया. गर्भ में बच्ची की उम्र मात्र 23 सप्ताह थी. सफल सर्जरी करने के बाद डॉक्टरों ने उसे पुनः मां के गर्भ में सफलतापूर्वक रख दिया.
ये भी पढ़ें- अलास्का में मिला 12 इंच का विशाल फुटप्रिंट, सास्क्वाच के हैं निशान, जानें नेटिजंस ने क्या कहा?
ठीक 36 महीने 5 दिन के बाद मार्गरेट ने स्वस्थ बच्ची लिनली को जन्म दिया. लेकिन जन्म के कुछ दिन बाद ही उसकी पुनः सर्जरी हुई जिसके बाद उसके शरीर से ट्यूमर को पूरी तरह से हटा दिया गया. अब लिनली काफी स्वस्थ्य और खुशहाल जीवन जी रही है. डॉक्टर का ये अद्वितीय कार्य वायरल होने के बाद लोग भी काफी तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘उन्होंने सिर्फ बच्ची को नहीं बल्कि पूरे परिवार को बचाया है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा है, वास्तव में एक सच्चा हीरो.’
.
Tags: Baby Care, Latest Medical news, USA
FIRST PUBLISHED : August 11, 2023, 18:16 IST