नई दिल्ली. सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसे शख्स की तस्वीरें पिछले एक दशक से वायरल हो रही हैं जिसका शरीर अनजाने में ही नीला पड़ गया था. ये शख्स जब लोगों के सामने आया तभी से चर्चा का विषय बन गया. डेली मेल के मुताबिक पॉल करसन नाम के इस शख्स ने अर्थराइटिस, डर्माटाइटिस और कई अन्य शारीरिक अवस्थाओं के लिए घर पर ही बना हुआ पूरक आहार लिया. इसी के चलते इनके शरीर में ऐसा बदलाव हो गया. सप्लीमेंट्स में मौजूद कोलाइडल सिल्वर के चलते उनका पूरा शरीर नीला पड़ गया.
वाशिंगटन के रहने वाले करसन की कहानी 2008 में राष्ट्रीय टेलीविजन पर वायरल हो रही थी. टुडे शो के दौरान उनकी त्वचा नीली रंग की थी. करसन ने लंबे समय तक घर में ही बना सिल्वर क्लोराइड कोलाइड पिया. ऐसा उन्होंने न्यू एज मैग्जीन में इसके फायदे पढ़ने के बाद किया. उन्होंने अपनी त्वचा की चमक बनाए रखने के लिए सिल्वर कंपाउड सल्यूशन को भी अपने चेहरे पर रगड़ा.
कभी ठीक नहीं हुआ त्वचा का रंग
करसन ने दावा किया कि ये घरेलू नुस्खा उनके एसिड रिफ्लक्स और गठिया को ठीक करने में कारगर सिद्ध हुआ. इससे उन्हें अरगिरिया भी हुआ – ये एक ऐसी स्थिति है जो चांदी के संपर्क में आने या खाने के कारण त्वचा के नीले या सिलेटी रंग जैसी हो जाती है. ये स्थिति कभी ठीक नहीं होती है.
करसन को एहसास भी नहीं हुआ कि उनकी त्वचा का रंग बदल गया है जब तक कि एक दोस्त ने उन्हें इस बारे में नहीं बताया. उन्होंने 2008 में इनसाइड एडिशन को बताया “एक दोस्त जिसने मुझे काफी दिनों बाद देखा था उसने मुझसे पूछा कि मैंने अपने साथ क्या किया.”
उनकी नीली त्वचा के चलते उन्हें लोग ‘ब्लू मैन’ और ‘पापा स्मर्फ’ कहते, जिसे करसन वास्तव में नापसंद करते थे. उन्होंने उन्हें मिले स्टार्स की भी सराहना नहीं की. हालांकि उनकी त्वचा के रंग का मतलब है कि वह कभी धूप से नहीं झुलसे, जब करसन से पूछा गया कि क्या वह अपने मूल गोरे रंग में वापस जाना चाहते हैं, तो उन्होंने कहा कि वह ‘वास्तव में ये नहीं जानते.’
करसन का 2013 में 62 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. दौरा पड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका निमोनिया का इलाज किया जा रहा था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: United States of America, Viral story, Washington
FIRST PUBLISHED : March 22, 2023, 23:06 IST