नई दिल्ली. अमेरिका के 2020 राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को पलटने के मामले में गुरुवार को डोनाल्ड ट्रंप जिला अदालत के समक्ष पेश हुए. भारतीय मूल की जिला जज मोक्सिला उपाध्याय के समक्ष ट्रंप ने कहा कि वे निर्दोष हैं. उनपर लगाए गए आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं. द हिल की रिपोर्ट के अनुसार गुजरात में जन्मी जज मोक्सिला उपाध्याय ने ट्रंप को याद दिलाया कि आरोप-प्रत्यारोप की कार्यवाही के दौरान गवाहों को रिश्वत देना, प्रभावित करना या प्रतिशोध लेने का कोई भी कार्य अपराध है. मन में सवाल उठना लाजमी है कि आखिर मौक्सिला उपाध्याय कौन हैं जिनके समक्ष ट्रंप पेश हुए. आइये हम आपको इस बारे में बताते हैं.
मौक्सिल उपाध्याय का परिवार मूल रूप से गुजरात का रहने वाला है. वो अमेरिका के मिसौरी के कैनसस सिटी में आकर बस गया था. उनकी पढ़ाई अमेरिका में ही हुई है. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार उपाध्याय को सितंबर 2022 में युनाइटेड स्टेट मजिस्ट्रेट जज न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था. उन्होंने आपराधिक न्याय क्लिनिक में ग्राहकों का प्रतिनिधित्व करने वाले अपने परीक्षण कार्य के लिए प्रशंसा हासिल की थी. ग्रेजुएशन की पढ़ाई के दौरान वो प्रशासनिक कानून समीक्षा की सदस्य थीं.
यह भी पढ़ें:- ‘मैं निर्दोष हूं…’, डोनाल्ड ट्रंप चुनावी नतीजे पलटने के मामले में हुए पेश, जानें कोर्ट रूम में क्या कुछ हुआ
जर्नलिज्म कर चुकी हैं भारतीय मूल की जज मोक्सिल
मोक्सिला उपाध्याय ने अमेरिकन यूनिवर्सिटी के वाशिंगटन कॉलेज ऑफ लॉ से ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के बाद डीसी कोर्ट ऑफ अपील्स के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एरिक टी वाशिंगटन के कानून क्लर्क के रूप में दो साल का कार्यकाल पूरा किया. उन्होंने मिसौरी स्कूल ऑफ जर्नलिज्म से बैचलर ऑफ जर्नलिज्म, मिसौरी विश्वविद्यालय से लैटिन में सम्मान के साथ बैचलर ऑफ आर्ट्स की पढ़ाई पूरी की.
कई अवॉर्ड जीत चुकी हैं मोक्सिला उपाध्याय
मौक्सिल उपाध्याय ने वाशिंगटन में वेनेबल एलएलपी के साथ काम किया, जहां उन्होंने जटिल वाणिज्यिक और प्रशासनिक मुकदमेबाजी का अभ्यास किया. वह वहां पार्टनर थी और दोषी साबित हो चुके गरीब लोगों की आगे की कार्यवाही के दौरान प्रतिनिधित्व करती थी. फर्म ने उन्हें 2006 में प्रो बोनो लॉयर ऑफ द ईयर नामित किया और मिड-अटलांटिक इनोसेंस प्रोजेक्ट ने उन्हें 2009 में डिफेंडर ऑफ इनोसेंस अवार्ड से सम्मानित किया.
.
Tags: America News, Donald Trump
FIRST PUBLISHED : August 04, 2023, 15:24 IST