हाइलाइट्स
सिख स्टोर मालिक की बहादुरी की जमकर की जा रही तारीफ
वायरल वीडियो को देख चोर से लड़ रहे सिख की बहादुरी पर खूब हो रही प्रतिक्रिया
चोर ने हथियार के बल पर स्टोर मालिक व कर्मचारियों को डराने की पूरी कोशिश की
वॉशिंगटन. दुनिया की महाशक्ति कहे जाने वाले अमेरिका (America) में इन दिनों चोरी, खुले आम फायरिंग और डकैतियों के मामले बड़ी तेजी के साथ बढ़े हैं. आए दिन इस तरह के मामले सुर्खियां बन रहे हैं. ताजा मामला कैलिफोर्निया के 7-इलेवन स्टोर का सामने आया है जहां पर एक शख्स डकैती के इरादे से दाखिल हुआ. लेकिन स्टोर का सिख मालिक उस पर भारी पड़ गया.
सिख मालिक ने चोर की न केवल डंडे से पिटाई की बल्कि उसको अपनी जान की भीख मांगने पर मजबूर कर दिया. इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसको देख लोग सिख स्टोर मालिक की बहादुरी की जमकर तारीफ कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर कर रहे हैं.
एनडीटीवी में प्रकाशित खबर के मुताबिक न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, यह वीडियो कुछ दिनों पहले का बताया जाता है जब एक स्टोर में हथियार से लैस कुछ लुटेरे डकैती के इरादे से दाखिल होते हैं. ग्रॉसरी स्टोर में दाखिल हुए लुटेरे अपना मुंह ढके हुए थे. जैसे ही यह स्टोर में दाखिल होते हैं आसपास का सामान हटाने लगते हैं. लेकिन उनको यह पता नहीं चल पाता है कि उस स्टोर का मालिक एक सिख है.
लुटेरे अपने नापाक मंसूबे को पूरा करने के लिए पहले तो कूड़ेदान में सामान भरने की कोशिशें करते हैं. लेकिन तभी स्टोर का मालिक वहां पर आ जाता है और उन्हें ऐसा करने से रोकता है. लेकिन लुटेरे हथियार के बल पर उसको रोकते हैं. हवा में हथियार लहराते हुए स्टोर मालिक को पीछे रहने की धमकी भी देता है. इस पूरी घटना का वीडियो स्टोर के बिलिंग काउंटर से एक शख्स शूट कर लेता है.
Sikh grocery store owner was told that “there ain’t nothing you can do” repeatedly and that “ayy, just let him go” as they were being robbed. The Sikhs disagreed. pic.twitter.com/ZIb5CVLMNl
— Ian Miles Cheong (@stillgray) August 2, 2023
इस दौरान एक शख्स चोर को डराने के लिए पुलिस बुलाने की धमकी भी देता है. लेकिन वो इसकी परवाह किए बिना अपने काम में लगा रहता है. वीडियो बनाने वाला शख्स उसको रोकता है. लेकिन वो अलमारियों को खाली करने में लगा रहता है. चोर जब दरवाजे की तरफ बढ़ता है तो स्टोर का मालिक बहादुरी के साथ इस घटना से निपटने का बीड़ा उठा लेता है और वो उसको धर दबोचने में कामयाब हो जाता है. सिख युवक डंडा लेकर उसकी जमकर पिटाई करता है और चोर अपनी जान की भीख मांगता हुआ कहता है- ‘ऐसा मत करो, ऐसा मत करो, यार, ऐसा मत करो.’
इस वीडियो पर कई लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रिया जाहिर की हैं… कई लोगों ने सिख व्यक्ति की बहादुरी की प्रशंसा की और दावा किया कि वीडियो देखने में ”संतोषजनक” था. एक यूजर ने कहा, ”हालांकि मैं हिंसा का समर्थन नहीं करता, लेकिन यह सबसे अच्छा वीडियो है.”
अन्य ने लिखा, “यह तब होता है जब अधिकारी कानून लागू नहीं करेंगे या नहीं कर सकते हैं और कुछ नागरिक निर्णय लेते हैं कि उनके पास बहुत कुछ है.” तीसरे ने लिखा, ”किसी पंजाबी से कभी खिलवाड़ मत करना. डाकू का भंडाफोड़ हो गया.” चौथे ने कहा, ”सभी हीरो टोपी नहीं पहनते. कुछ लोग पगड़ी पहनते हैं.” एक और ने कहा, ”अमेरिका में एक आदमी हमेशा की तरह दुकान को लूट रहा है, दुकान वाले असहाय हैं, लेकिन तभी भारतीय तस्वीर में पहुंच जाते हैं.’
.
Tags: Viral video news, Washington, Washington News, World news in hindi
FIRST PUBLISHED : August 04, 2023, 10:52 IST