हाइलाइट्स
रूस-यूक्रेन के बीच एक साल से अधिक समय से युद्ध जारी है.
अमेरिका लगातार यूक्रेन का पक्ष लेते हुए शांति बहाल करने की मांग कर रहा है.
वाशिंगटन. रूस-यूक्रेन के बीच पिछले एक साल से जारी युद्ध में मध्यस्थता को लेकर अमेरिका ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने सोमवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि भारत सहित कोई भी देश अगर यूक्रेन में शांति बहाल करने में भूमिका निभा सकता है तो उसका अमेरिका स्वागत करता है. दरअसल, जब मिलर से सवाल किया गया कि क्या भारत या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस और यूक्रेन के बीच लंबे संघर्ष को समाप्त करने में भूमिका निभा सकते हैं तो मिलर ने कहा, ‘भारत या कोई अन्य देश, जो भी यूक्रेन की अखंडता और संप्रभुता को ध्यान में रखते हुए रूस के साथ चल रहे संघर्ष को खत्म करा सकता है तो उसका हम स्वागत करते हैं.
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मिलर ने दावा किया कि यूक्रेन के साथ युद्ध करना रूस के लिए एक रणनीतिक विफलता रहा है. मिलर ने कहा कि युद्ध के चलते रूस को सैन्य कर्मियों और उपकरणों का नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि अमेरिका संघर्ष की शुरुआत से यूक्रेन को मिले अंतरराष्ट्रीय समर्थन का स्वागत करता है. रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष पर एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए, मिलर ने कहा, ‘यह युद्ध रूस के लिए एक रणनीतिक विफलता रही है, जिसमें सैन्य कर्मियों और सैन्य उपकरणों दोनों का भारी नुकसान हुआ है.’
मिलर ने दावा किया कि रूस ने दुनिया में अपनी स्थिति को प्रभावित होते देखा है. इसके अलावा मिलर ने यह भी दावा कि अमेरिका द्वारा रूस पर लगाए गए प्रतिबंधों और निर्यात नियंत्रणों के कारण रूस की अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई है. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा, ‘संघर्ष की शुरुआत से यूक्रेन को मिले अंतरराष्ट्रीय समर्थन का हम स्वागत करते हैं.’
बता दें कि इससे पहले, जून में, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन में संघर्ष पर चिंता व्यक्त की थी और इसके “भयानक और दुखद” मानवीय परिणामों पर शोक व्यक्त किया था. दोनों नेताओं ने एक संयुक्त बयान में अंतरराष्ट्रीय कानून, संयुक्त राष्ट्र चार्टर के सिद्धांतों और क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता के लिए सम्मान का आह्वान किया था.
.
Tags: America, Russia ukraine war
FIRST PUBLISHED : July 11, 2023, 08:15 IST