आजकल मेडिकल साइंस में इतनी तरक्की हो रही है कि जो चीजें पहले असंभव लगा करती थीं, वो अब मुमकिन हो गई हैं. लोग अपनी प्लास्टिक सर्जरी करवाकर चेहरे का रूप-रंग ही बदलवा लेते हैं. पर कई बार सर्जरी से भी बड़ी समस्याएं पैदा हो जाती हैं. हाल ही में ऐसा ही हुआ जब एक युवती ने सर्जरी से अपनी नाक (Dog bite woman’s nose) को सही करवाया मगर उसपर बाल उगने लगे.
डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार ट्रिनिटी रॉवेल्स (Trinity Rowles) 20 साल की हैं और अमेरिका के पेंसिलवेनिया (Pennsylvania, USA) में रहती हैं. बीते दिनों वो अपने पिता से मिलने उनके घर गई थीं. वहां दोनों के बीच किसी बात पर झगड़ा हो गया और जब वो वहां से निकलने लगीं तो एक पिटबुल कुत्ते (Pitbull dog attack) ने उनके ऊपर हमला कर दिया. इस हमले में वो बुरी तरह जख्मी हो गईं और उनके चेहरे, कान, नाक (Hair growing from woman’s nose) पर गंभी चोटें आ गईं.
पिटबुल ने जब महिला पर हमला किया तो उसकी नाक, कान और चेहरे पर चोटें आई थीं. (फोटो: Tiktok/trinnyb.02)
कुत्ते ने काटा
तुरंत ही ट्रिनिटी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. उनकी हालत बेहद नाजुक थी और हमले की वजह से वो मौत के मुंह तक पहुंच गई थीं. डॉक्टरों ने तुरंत ही कई तरह की सर्जरी की जिससे उनके चेहरे को फिर से बनाया गया. इसमें एक प्रोसीजर था स्किन को ग्राफ्ट करने का. डॉक्टरों ने उनके माथे के ठीक ऊपर वाले सिर के हिस्से से स्किन को निकाला और उसे नाक पर लगा दिया. इससे उनके चेहरे का लुक नॉर्मल तो हो गया पर कुछ ही दिनों में उनकी समस्या बढ़ गई.
नाक पर निकलने लगे बाल
हुआ यूं कि डॉक्टरों ने सिर की स्किन से स्किन निकाली थी जिसपर बाल उगा करते थे. नाक पर लगाने के बाद भी उस स्किन से बाल निकलने लगे. ये प्रोसीजर का एक साइड इफेक्ट था. डेली स्टार के मुताबिक ट्रिनिटी ने सोशल मीडिया साइट टिकटॉक पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने अपना चेहरा लोगों को दिखाया और बताया कि उनकी नाक पर बाल कैसे उग रहे हैं. यूजर्स भी बालों को उगता देख हैरान हैं और वो ट्रिनिटी को सुझाव दे रहे हैं कि उन्हें लेजर से बालों को हटवा लेना चाहिए.
.
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
FIRST PUBLISHED : July 07, 2023, 09:02 IST