वॉशिंगटन: कहा जाता है कि इंसान लापरवाही से अपना बहुत बड़ा नुकसान कर बैठता है. इसी से जुड़ी एक खबर अमेरिकी राज्य एरिजोना से आई है. यहां एक मां ने अपनी 13 महीने की बच्ची पर गलती से कार चढ़ा दी. बच्ची की तुरंत मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि यह घटना तब हुई जब महिला ने अपनी बेटी को दूसरी जगह पर बिठाया, जहां उसे लगा कि उसकी बेटी सुरक्षित है. कार घर के पास एक तंग इलाके में खड़ी थी और महिला उसे उस जगह से निकालने की कोशिश कर रही थी.
बच्ची की मां जब कार पार्क कर रही थी तब उसका टायर उसकी बेटी के ऊपर चढ़ गया, जिससे वह पीछे की ओर गिर गई और गंभीर चोटें आईं. लड़की को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. यह दुखद घटना पिछले गुरुवार को परिवार के कॉटनवुड घर के पास घटी. महिला ने 6 जुलाई को, यावापई काउंटी शेरिफ कार्यालय में खुद पुलिस को फोन मिलाया और सब कुछ बता दिया. उसने पुलिस को बताया कि उसे लगा कि उसने अपनी बेटी को खिलौने वाली कार की सीट पर सुरक्षित दूरी पर बिठाया है.
लड़की की पहचान 13 महीने की साइरा रोज थॉमिंग के रूप में की गई है. वह परिवार के कॉटनवुड घर के बाहर अपनी मां के साथ थी. फिलहाल मां पर आरोप नहीं लगाया गया है, इसमें पुलिस मामले की जांच जारी रखे हुए है. लड़की के चाचा ने एक क्राउड फंड की स्थापना की है. जिन्होंने उस बच्ची को “दुनिया में एक रोशनी” के रूप में वर्णित किया है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाती थी. चाचा ने पेज पर लिखा कि उसे बाहर रहना, प्रकृति, अपने परिवार, जानवरों और पानी के साथ खेलना पसंद था.
.
Tags: Accident, America, Arizona
FIRST PUBLISHED : July 11, 2023, 16:33 IST