अलास्का: अमेरिकी राज्य अलास्का के जंगलों में विशाल पैरों के निशान मिले हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि ये पैर के निशान बिगफुट (Bigfoot) के हो सकते हैं. इन्हें सास्क्वाच (Sasquatch) भी कहा जाता है. बताया जाता है कि होमिनिड प्राणी कभी न देखे गए विशाल वानर प्रजाति के हैं. जो लोग बिगफुट के पाए जाने पर विश्वास करते हैं उन्हें बिगफुट बिलिवर्स कहा जाता है.
वहीं रिपोर्ट के अनुसार, कथित सास्क्वाच की तस्वीर वायरल हो रही है. इस फोटो को फेसबुक पर सेज सुली (Sage Sully) नाम के शख्स द्वारा “बिगफुट बिलिवर्स” पेज पर पोस्ट किया गया. फोटो शेयर करते हुए सुली ने लिखा, ‘मेरे दोस्त द्वारा अलास्का से शेयर की गई है.’
शेयर किए गए फोटो में कीचड़ में सने नंगे पैर के निशान और पानी में डूबी उंगलियां दिखाई दे रही हैं. इन पैरों के पास एक नापने वाला टेप पड़ा है. जहां पैरों के निशान का माप तकरीबन 11 से 12 इंच के बीच है. ऐसा माना जा रहा है कि ये पैरों के निशान सास्क्वाच के हैं. एक ऐसे ही विशालकाय पैर की खोज जुलाई 2020 में की गई थी जिसमें एक पैर का निशान 20 इंच और 16 इंच तक फैला है. बिगफुट के बिलिवर्स का मानना है कि यह प्राणी वानर जैसा दिखता है, इसके 10 फीट लंबे पैर होते हैं और इसका शरीर बालों से ढका हुआ होता है और इसमें इंसानों जैसी विशेषता पाई जाती है.
ये भी पढ़ें- PHOTOS: ये है दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी! हवा इतनी जहरीली की, हर साल होती है 7 लाख मौतें
ऑनलाइन आने के बाद ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. बिलिवर्स ने वीडियो देखने के बाद कई तरह कमेंट करने लगे हैं. एक शख्स ने लिखा, ‘यह ध्यान देने वाली बात है कि बहुत कम लोग होंगे जो अलास्का में बिना जूतों के बिना बाहर आते होंगे, पैरों के निशान छोड़ने की तो दूर है.’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘यह फुट प्रिंट काफी सच लग रहा है.’
.
Tags: USA
FIRST PUBLISHED : August 11, 2023, 16:55 IST