ब्राउंसविले (अमेरिका). टेक्सास के सीमावर्ती शहर ब्राउंसविले में एक शरणार्थी शिविर के बाहर बस स्टॉप पर खड़े लोगों को एक एसयूवी ने रविवार को कुचल दिया जिससे सात लोगों की मौत हो गयी तथा छह अन्य लोग घायल हो गए. ब्राउंसविले के पुलिस जांचकर्ता मार्टिन सैंडोवल ने बताया कि यह हादसा स्थानीय समयानुसार सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुआ.
बिशप एनरिक सैन पेड्रो ओजानम सेंटर के शरणार्थी निदेशक विक्टर माल्दोनाडो ने बताया कि बस स्टॉप पर बैठने की कोई व्यवस्था नहीं थी और लोग वहां सड़क किनारे बैठकर बस का इंतजार कर रहे थे. उन्होंने बताया कि हादसे का शिकार हुए ज्यादातर लोग वेनेजुएला के थे.
माल्दोनाडो ने कहा, ‘घटना का जो वीडियो सामने आया है, उसमें हम देखते हैं एक एसयूवी (रेंज रोवर) लगभग 100 फीट (30 मीटर) दूर की रोशनी को चलाती है और बस स्टॉप पर बैठे लोगों के बीच से गुजर जाती है.’ रियो ग्रांडे वैली के कैथोलिक चैरिटीज के कार्यकारी निदेशक सिस्टर नोर्मा पिमेंटेल ने कहा कि वाहन की चपेट में आने वाले पीड़ित नाइट शेल्टर में रात बिताने के बाद ब्राउन्सविले शहर लौटने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे.
माल्दोनाडो ने कहा कि बस स्टैंड पर चढ़ने के बाद एसयूवी पलट गई और लगभग 200 फीट (60 मीटर) तक चलती रही. उन्होंने बताया कि स्टैंड पर खड़े लोगों से लगभग 30 फीट (9 मीटर) दूर फुटपाथ पर चल रहे कुछ लोग भी दुर्घटना की चपेट में आए हैं. उन्होंने कहा कि घटना के बाद ड्राइवर ने वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन चश्मदीदों ने उसे उस वक्त तक पकड़ कर रखा, जब तक कि पुलिस वहां नहीं आ गई.
ब्राउंसविले पुलिस विभाग के लेफ्टिनेंट मार्टिन सैंडोवाल ने कहा कि एसयूवी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है. उन्होंने कहा कि लापरवाही से ड्राइविंग करने के आरोप के साथ ही ड्राइवर को अतिरिक्त आरोपों का सामना करना पड़ सकता है. सैंडोवल ने फॉक्स न्यूज पर कहा, ‘हम इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि क्या दुर्घटना के समय ड्राइवर नशे में था.’
सैंडोवल ने कहा कि कार के पलटने से लगी चोटों के इलाज के लिए चालक को अस्पताल ले जाया गया. सैंडोवल ने रविवार दोपहर बताया कि कार में कोई यात्री नहीं था और पुलिस को तुरंत ड्राइवर के नाम या उम्र का पता नहीं चल सका है. सैंडोवल ने कहा, ‘आरोपी ड्राइवर ने अस्पताल में बिल्कुल सहयोगी नहीं किया, लेकिन इलाज के बाद यहां से निकलते ही उसे हमारे शहर की जेल में ले जाया जाएगा.’ उन्होंने आगे कहा, ‘फिर हम उसके फिंगरप्रिंट लेंगे और तब हम उसकी असली पहचान को जानने में कामयाब हो सकते हैं.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Road accident, United States
FIRST PUBLISHED : May 08, 2023, 06:33 IST