नई दिल्ली: जहां एक तरफ भारी बारिश के चलते उत्तर भारत के कई राज्य जलमग्न हो चुके हैं, जगह जगह पानी शहरों के अंदर घुस गया है, बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. वहीं दूसरी तरफ अमेरिका में भीषण गर्मी ने लोगों के हाल बुरे कर दिए हैं. रिकॉर्डतोड़ तापमान ने संयुक्त राज्य अमेरिका को झुलसा कर रख दिया है. दक्षिण-पश्चिमी राज्यों और कैलिफोर्निया में तो गर्मी ने हद पार कर दी है. डेथ वैली में तापमान 53.3 सेल्सियस पर पहुंच चुका है. पूरे अमेरिका के 14 राज्यों के करीब 11 करोड़ लोग इस गर्मी से बुरी तरह प्रभावित हैं.
प्रचंड गर्मी
दक्षिण पश्चिम अमेरिका और कैलिफोर्निया में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंच चुका है, वहीं डेथ वैली में 53.30 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ रोज नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. आपको बता दें कि डैथ वैली दुनिया की सबसे गर्म जगहों में से एक है. अमेरिका में कितनी गर्मी पड़ रही है इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि एरिजोना में तापमान 48 डिग्री को छू गया. गर्मी का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. 14 राज्यों के लिए हीट एडवाइजरी और चेतावनी जारी की गई है. जिसका 11 करोड़ से ज्यादा लोगों पर असर पड़ सकता है. दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्वी अमेरिका में उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों जैसी उमस उच्च ताप सूचकांक को खतरनाक स्तर तक ले जा सकती है.
गर्मी और सूखे की वजह से जंगल में आग
सूखे और गर्म माहौल ने जंगल की आग को भी भड़का दिया है. प्रतिकूल मौसम की वजह से ओरेग़ॉन में आग ऐसे फैल रही है जैसे पानी का बहाव होता है. वहीं इसे अभी और तेजी से बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. कनाडा के जंगल में लगी आग से निकला धुआं शिकागो और मक्के के खेतों वाले क्षेत्र तक पहुंच गया है. इसकी वजह से दस राज्यों में वायु गुणवत्ता प्रभावित हुई है. साउथ डकोटा, मोंटाना और व्योमिंग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं.
गर्मी अपने जोर पर पूर्वानुमान धरे के धरे रह गए
कैलिफोर्निया, एरिजोना और नेवादा में तापमान 50 सेल्सियस से अधिक हो सकता है, जिससे यहां गर्मी के सारे रिकॉर्ड टूट सकते हैं. तटीय क्षेत्रों में थोड़ी राहत रहेगी, लेकिन टेक्सास में रिकॉर्ड तोड़ने वाली गर्मी की आशंका है. ऑस्टिन और डलास-फोर्ट वर्थ में तापमान रिकॉर्ड ऊंचाई को छू सकता है. वहीं फ्लोरिडा में अत्यधिक उमस की वजह से गर्मी सूचकांक लगातार बढ़ रहा है, जबकि मियामी में लगातार 36 दिनों से तापमान ने हद पार कर रखी है. लुइसियाना के उत्तरी क्षेत्रों में भी हाल बुरा है, यहां तापमान 40-45 सेल्सियस तक बढ़ने के कारण हीट एडवाइजरी जारी की गई है और लोगों को बचकर रहने के लिए कहा गया है.
.
Tags: Environment, Heat Wave, Temperature, USA
FIRST PUBLISHED : July 18, 2023, 12:46 IST