कैलिफोर्निया. अमेरिका (America) की कोर्ट ने भारतीय मूल के शख्स अनुराग चंद्रा को 3 किशोरों की हत्या का दोषी ठहरा दिया है. रिवरसाइड काउंटी निवासी अनुराग को हत्या के प्रयास के 3 मामलों और फर्स्ट-डिग्री हत्या के तीन मामलों में दोषी ठहराया गया है. यह मामला 19 जनवरी 2020 का है जब शरारती बच्चों ने अनुराग चंद्रा के घर की बार- बार घंटी बजा दी थी. तब गुस्से में आकर अनुराग ने उनको सबक सिखाने की सोची थी और इस हमले में किशोरों की मौत हो गई थी. हालांकि अनुराग ने अपनी सफाई में कहा है कि वह उस दिन शराब के नशे में था और उसे अपने परिवार की सुरक्षा की चिंता थी.
इधर, कोर्ट ने सरकारी वकील, पुलिस की रिपोर्ट और चश्मदीद गवाहों के आधार पर अपना फैसला सुनाया. अनुराग ने बताया कि वह उन किशोरों का पीछा कर रहा था और उनकी टोयोटा प्रियस कार को उसने सड़क से नीचे उतार देने के लिए अपनी कार आगे बढ़ाई थी. इस समय किशोरों की गाड़ी टेमेस्कल घाटी में एक पेड़ से टकरा गई थी. सूत्रों का कहना है कि एक गवाह ने कोर्ट में कहा था कि किशोरों की कार को टक्कर मारने की योजना नहीं थी, व्यक्ति अपनी कार में था तो किशोरों की कार एक 18 साल का लड़का चला रहा था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि अनुराग चंद्रा 2020 में घरेलू हिंसा की घटना के संबंध में भी आरोपी रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: America News, Indian origin
FIRST PUBLISHED : May 01, 2023, 21:41 IST