वाशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) प्रशासन ने सोमवार को 11 चीनी और पांच रूसी कंपनियों पर नए व्यापार प्रतिबंध लगा दिए हैं. इनमें से कुछ पर यूक्रेन में रूस के युद्ध (Russia Ukraine War) प्रयासों के लिए ड्रोन बनाने के लिए जरूरी सामान की आपूर्ति करने का आरोप था. अमेरिका ने फिनिश और जर्मन कंपनियों सहित कुल 28 फर्मों को व्यापार ब्लैकलिस्ट में जोड़ा है.
चीन की एशिया पैसिफिक लिंक्स लिमिटेड और रूस की एसएमटी-आईलॉजिक सहित 9 कंपनियों ने कथित तौर पर रूस के जनरल स्टाफ के मुख्य खुफिया निदेशालय (जीआरयू) के लिए पहले से ब्लैकलिस्टेड विशेष प्रौद्योगिकी केंद्र को ड्रोन भागों की आपूर्ति करने की योजना में भाग लिया था. जांच में पाया गया कि हांगकांग स्थित निर्यातक एशिया पैसिफिक लिंक्स लिमिटेड रूस के ड्रोन कार्यक्रम के सबसे महत्वपूर्ण आपूर्तिकर्ताओं में से एक रहा है.
ये भी पढ़ें- चंद्रमा पर भारतीय प्रतीक की स्पष्ट छाप क्यों नहीं छोड़ पाया प्रज्ञान रोवर? ISRO चीफ ने दिया जवाब
पुतिन के अवैध और अनैतिक युद्ध को समर्थन करने वालों पर तुरंत कार्रवाई
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने बताया कि इस मामले में कंपनियों ने टिप्पणी के अनुरोधों का तुरंत जवाब नहीं दिया है. इधर अमेरिकी वाणिज्य विभाग के निर्यात नियंत्रण प्रमुख एलन एस्टेवेज़ ने एक बयान में कहा, “हम उन लोगों के खिलाफ त्वरित और सार्थक कार्रवाई करने में संकोच नहीं करेंगे जो यूक्रेन में पुतिन के अवैध और अनैतिक युद्ध को आपूर्ति और समर्थन करना जारी रखते हैं. “
सेना के लिए ड्रोन पर फोकस कर रहा स्पेशल टेक्नोलॉजी सेंटर
वाणिज्य विभाग के अनुसार, ईरान विमान निर्माण कंपनी के लिए कथित तौर पर एयरोस्पेस पार्ट्स की खरीद के लिए अन्य छह चीनी संस्थाओं को ब्लैक लिस्ट किया गया था, जिनका उपयोग ईरान द्वारा मध्य पूर्व में और रूस द्वारा यूक्रेन में तेल टैंकरों पर हमला करने के लिए ड्रोन बनाने के लिए किया जाता है. दरअसल रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में विशेष प्रौद्योगिकी केंद्र, जो कभी रूसी सरकार के लिए विभिन्न प्रकार के निगरानी उपकरण बनाता था और अब सेना के लिए ड्रोन पर ध्यान फोकस करता है. इस केंद्र को तब पहली बार अमेरिकी प्रतिबंधों का निशाना बनाया गया था जब पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा था कि इसने रूसी सेना के साथ काम किया.
.
Tags: America, China, Joe Biden, Russia, Russia ukraine war
FIRST PUBLISHED : September 26, 2023, 05:00 IST