नई दिल्ली: अमेरिका में अब खालिस्तानी समूह की पहचान प्रदर्शनकारियों के तौर पर नहीं की जाएगी, और भारतीय मिशन पर हुए हालिया हमलों, जिसमें खालिस्तानी समर्थकों का सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास में आग लगाने का ताजा मामला भी शामिल है, उन्हें अब अपराध की श्रेणी में रखा जाएगा. इतना ही नहीं, सैन फ्रांसिस्को में भारतीय दूतावास पर हुए हमले को लेकर अमेरिका एक्शन भी लेगा.
एफबीआई कथित तौर पर ऐसे समूहों पर आपराधिक कानूनों के अनुसार कार्रवाई की योजना बना रही है और उनके पास ऐसे समूहों और लोगों के नाम हैं, जिन्हें टारगेट किया जा सकता है. पूर्व में ऐसे खालिस्तान समर्थक समूहों की गतिविधियों को अमेरिका में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के तौर पर लिया जाता था.
एक अधिकारी ने कहा कि भारत सरकार और खुफिया एजेंसियां अमेरिकी सरकार और एफबीआई के समकक्षों के साथ संपर्क में हैं और भारत में भी हम हमले के संबंध में मामला दर्ज करने जा रहे हैं और इसकी जांच एक संघीय एजेंसी द्वारा की जाएगी.
दरअसल, मंगलवार को भारतीय मिशन पर हुआ हमला एक महीने के अंदर हुई दूसरी ऐसी हिंसक घटना है, जिसकी अमेरिकी सरकार ने कड़ी निंदा की है और इसे अपराध की श्रेणी में रखा है. खालिस्तानी समर्थको ने 2 जुलाई को ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास में आगजनी की घटनाओं को दिखाया गया है. वीडियो के नीचे लिखा हुआ है, ‘हिंसा से हिंसा पैदा होती है’, इसके साथ ही इसके साथ कैनेडा स्थित खालिस्तानी टाइगर फोर्स के मुखिया हरदीप सिंह निज्जर की मौत से जुड़े समाचार-लेख भी डाले गए हैं.
कौन है निज्जर
निज्जर भारत में एक वांटेड आतंकवादी है, जिसके सिर पर 10 लाख रु का नगद इनाम रखा गया है, उसे पिछले महीने कनाडा में एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मार दी गई थी. इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘अमेरिका, शनिवार को सैन फ्रांसिस्को में हुई भारतीय वाणिज्य दूतावास के खिलाफ कथित बर्बरता और आगजनी के प्रयास की कड़ी निंदा करता है, अमेरिका में राजनयिक सुविधाओं या विदेशी राजनयिकों के खिलाफ बर्बरता या हिंसा एक अपराध है.”
भारतीय वाणिज्य दूतावास में लहराए खालिस्तानी झंडे
19 मार्च को खालिस्तानी समर्थक प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया था. प्रदर्शनकारी खालिस्तानी समर्थक नारे लगाते हुए शहर पुलिस द्वारा लगाए गए सुरक्षा बैरिकैड को उठाकर वाणिज्य दूतावास के अंदर घुस गए और वहां पर तो तथाकथित खालिस्तानी झंडे भी लगा दिए, बाद में दो वाणिज्य दूतावास कर्मियों ने इन झंडों को तुंरत वहां से हटाया.
.
FIRST PUBLISHED : July 05, 2023, 11:37 IST