हाइलाइट्स
अमेरिका के नेवाडा में एक अजीब क्राइम करने वाला शख्स गिरफ्तार हुआ है.
शख्स महिलाओं के सोते समय घरों में घुस जाता था..
फिर उनके पैरों को सहलाता था.
American Man Arrest For Rubbing Woman Feet: क्राइम और क्राइम करने वालों की कहानी अजीब और खौफनाक होती है. ऐसा ही खौफनाक और अजीब क्राइम करने वाले शख्स को संयुक्त राज्य अमेरिका के नेवादा गिरफ्तार किया गया है. दरअसल शख्स पर आरोप है कि वह महिलाओं के घर में घुसता था और पैरों को सहलाता था. नेवादा में डगलस काउंटी शेरिफ विभाग के अनुसार, संदिग्ध, 26 वर्षीय मार्क एंथोनी गोंजालेस पर पहले भी इसी तरह के अपराध करने का आरोप है.
NDTV के अनुसार शेरिफ विभाग ने फेसबुक पर कहा कि 1 और 3 जुलाई के बीच गोंजालेस कथित तौर पर सुबह के समय दरवाजे खोलकर दो स्टेटलाइन रिसॉर्ट कॉन्डोमिनियम में घुस गया. सोशल मीडिया पोस्ट में कहा गया है कि ‘एक बार अंदर जाने के बाद, वह बिस्तर के सामने खड़ा हो गया और दो अलग-अलग वयस्क महिलाओं के पैरों को रगड़ा. इसके बाद महिलाएं जग गई और वह यह देखते ही मौके से फरार हो गया.’
पढ़ें- कौन हैं भारतीय मूल की जज मौक्सिला उपाध्याय, जिन्होंने ट्रंप को दी वॉर्निंग
पुलिस विभाग के अनुसार गोंजालेस एटवाटर/मर्सिड काउंटी, कैलिफोर्निया क्षेत्र में स्थानीय कानून को तोड़ने के लिए जाना जाता था और वह कई अपराधों का संदिग्ध था. इनमें से कुछ घटनाओं के दौरान महिलाओं के जूतों की चोरी, अतिक्रमण और यौन आत्मसंतुष्टि शामिल है. DCSO जांचकर्ताओं को यह प्रतीत हुआ कि गोंजालेस की अपराध प्रकृति दिनों दिन बढ़ रही थी.
1 अगस्त, 2023 को अधिकारियों ने गोंजालेस को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. गोंजालेस को 50,000 डॉलर की जमानत के साथ एक भगोड़े वारंट पर मर्सिड काउंटी जेल में रखा जाएगा जब तक कि उसे डगलस काउंटी, नेवादा में वापस प्रत्यर्पित नहीं किया जाता. डगलस काउंटी शेरिफ डैन कवरली ने कहा ‘मुझे बेहद खुशी है कि मेरे जांचकर्ता इस व्यक्ति की पहचान करने, पता लगाने और गिरफ्तार करने में सक्षम थे.’
.
Tags: America News, Crime News
FIRST PUBLISHED : August 05, 2023, 14:05 IST