निर्भया की मां ने की अंजलि के परिवार से मुलाकात
– फोटो : एएनआई
ख़बर सुनें
विस्तार
दिल्ली में हादसे का शिकार हुई अंजलि के परिजनों से मिलने के लिए दिल्ली और बाहर से भी लोग पहुंच रहे हैं। बुधवार को निर्भया की मां आशा देवी ने मंगोलपुरी पहुंचकर अंजलि की मां, भाई व बहनों से मुलाकात कर उनका दुख साझा किया। साथ ही उन्होंने मामले में निष्पक्ष जांच और आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग की।
इस दौरान निर्भया की मां आशा देवी ने अधिकारियों से इस मामले की जांच और परिवार को आर्थिक मदद देने आग्रह किया है। उन्होंने सरकार से पीड़ित परिवार के सदस्य को जल्द से जल्द नौकरी देने की मांग भी की। आशा देवी ने कहा कि मैं किसी पर आरोप नहीं लगा रही लेकिन उस लड़की (निधि) ने अपने बयान में जो कुछ कहा है मैं उसका समर्थन नहीं करती।
जंतर-मंतर पर आप का कैंडल मार्च
दिल्ली की बेटी को न्याय दिलाने के लिए आम आदमी पार्टी की तरफ से जंतर-मंतर पर कैंडल मार्च निकाला गया। इसके जरिये उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा अपराधियों को बचाना बंद करे।
पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने कहा कि सुल्तानपुरी मामले की निष्पक्ष जांच के बाद दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा इस घटना की निष्पक्ष जांच में सहयोग करने के बजाय अड़चन इसलिए पैदा कर रही है क्योंकि इसमें भाजपा के एक पदाधिकारी शामिल हैं। आप के विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आम आदमी पार्टी बच्चियों के न्याय के लिए हमेशा खड़ी रही है।