10:40 AM, 22-Mar-2023
इंफ्रास्ट्रक्चर पर 20 हजार करोड़ खर्च किए जाने की उम्मीद
दिल्ली के विकास का रोडमैप आप सरकार पेश करेगी। इंफ्रास्ट्रक्चर पर 20 हजार करोड़ खर्च किए जाने की उम्मीद है। वित्त मंत्री कैलाश गहलोत पहली बार सदन पटल पर बजट प्रस्ताव रखेंगे। वहीं, केंद्र सरकार की मंजूरी मिलने से पहले बजट की खींचतान पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखकर अपील थी कि वे अपना काम करें और दिल्ली सरकार को अपना काम करने दें।
10:27 AM, 22-Mar-2023
केजरीवाल ने किया सिसोदिया को याद
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बजट से पहले ट्वीट कर मनीष सिसोदिया को याद किया। उन्होंने लिखा, आज दिल्ली का बजट पेश किया जाएगा। दिल्ली के सब लोग आज मनीष जी को बहुत मिस कर रहे हैं। पर उनके काम रुकने नहीं देंगे। उनके द्वारा शुरू किए गए सभी काम दोगुनी स्पीड से किए जाएंगे।
10:05 AM, 22-Mar-2023
Delhi Budget 2023 Live: वित्त मंत्री कैलाश गहलोत आज पेश करेंगे अपना पहला बजट, केजरीवाल ने किया सिसोदिया को ‘मिस’
दिल्ली के नए वित्त मंत्री कैलाश गहलोत अपना पहला बजट पेश करने के लिए दिल्ली विधानसभा पहुंच चुके हैं। पहले यह बजट 21 मार्च को पेश होना था लेकिन केंद्रीय गृह मंत्रालय से मंजूरी न मिलने के कारण यह एक दिन देरी से पेश हो रहा है।
Delhi’s Finance Minister Kailash Gahlot reached Delhi Assembly with Budget Tab
He will present the budget today. pic.twitter.com/nfHAXyAQef
— ANI (@ANI) March 22, 2023