कैलाश गहलोत, वित्त मंत्री
– फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
राजधानी में अब एयरपोर्ट की तर्ज पर बस पोर्ट विकसित किए जाएंगे। यहां यात्रियों की सहूलियत के लिहाज से सीटें, परिवहन विकल्पों की उपलब्धता, मल्टीमॉडल इंटीग्रेशन के साथ मेट्रो, रैपिड रेल, ट्रेन और बसों की कनेक्टिविटी मिलेगी। बस पोर्ट में वाणिज्यिक परिसर भी निर्मित किए जाएंगे। इससे यात्रियों को सफर के साथ शॉपिंग का भी मौका मिलेगा। इसके तहत आनंद विहार और सराय काले खां आईएसबीटी को विश्वस्तरीय मानकों के मुताबिक विकसित किया जाएगा। द्वारका में भी विश्वस्तरीय आईएसबीटी बनेगा। इससे दक्षिण पश्चिम दिल्ली, गुरुग्राम सहित नजफगढ़ और आसपास के ग्रामीण इलाकों में रहने वाली आबादी के लिए भी बड़ी राहत मिलेगी।