सांकेतिक फोटो
– फोटो : Social Media
विस्तार
राजधानी दिल्ली में इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कुछ नेताओं ने पोस्टर वार छेड़ा हुआ है। मोदी के खिलाफ पूरी दिल्ली में पोस्टर लगाए जा रहे हैं। पोस्टरों में मोदी हटाओ, देश बचाओ नारा लिखा हुआ है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में कुल 138 एफआईआर दर्ज की हैं। दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता कुमार ज्ञानेश ने बताया कि इनमें से 136 एफआईआर प्रधानमंत्री के खिलाफ लगाए गए पोस्टर को लेकर की गई हैं। इन 36 एफआईआर में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सभी एफआईआर डिफेसमेंट ऑफ पब्लिक प्रॉपर्टी एक्ट और प्रिटिंग प्रेस एक्ट के तहत दर्ज की गई हैं। पुलिस सूत्रों का कहना कि प्रधानमंत्री के खिलाफ 50 हजार पोस्टर लगाने की योजना थी। दिल्ली पुलिस ने इन एफआईआर को नियमित कानूनी प्रक्रिया बताया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली में खासकर उत्तर-पश्चिमी, मध्य, पूर्वी दिल्ली, शाहदरा, उत्तरी-पूर्वी दिल्ली, दक्षिण दिल्ली व दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाए जा रहे हैं। ये पोस्टर कई दिनों से लगाए जा रहे हैं। सभी पोस्टर में प्रधानमंत्री हटाओ, देश बचाओ नारे लिखे हुए थे। इन पोस्टर को देखकर दिल्ली पुलिस में खलबली मच गई।
दिल्ली पुलिस के सीनियर पुलिस अधिकारियों के आदेश पर दिल्ली पुलिस कर्मियों ने इन पोस्टर को मंगलवार शाम से ही हटाना शुरू कर दिया। अनुमान है कि दिल्ली पुलिस ने पूरी दिल्ली से 10 हजार से ज्यादा पोस्टर हटाए हैं। दिल्ली पुलिस को डीडीयू मार्ग स्थित एक पार्टी कार्यालय से निकलते हुई एक ईको वैन से 38 बंडल मिले हैं। इन बंडलों में 10 हजार पोस्टर बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री वाले पोस्टर नारायणा इलाके के लोहा मंडी स्थित प्रिटिंग प्रेस में छपे हैं, बाकी पोस्टर सीमापुरी व खजूरी खास में छपे हैं।