सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : ANI
विस्तार
गाजीपुर में नाबालिगों के बीच हो रहे झगड़े में बीच-बचाव कराने पर नाबालिगों ने ऑटो चालक की चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतक की शिनाख्त भानू सिंह (24) के रूप में हुई है। नाबालिगों ने भानू पर सात से आठ वार किए थे। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर तीन नाबालिगों को दबोच लिया है।
पुलिस के मुताबिक, भानू परिवार के साथ मयूर विहार फेज-3 की राजबीर कॉलोनी में रहता था। परिवार में पिता लोकमान सिंह के अलावा मां चंद्रकला देवी, पत्नी शशि, डेढ़ साल का बेटा और दो भाई हैं। भानू ऑटो चलाता था। शनिवार शाम वह गाजीपुर के कोंडलीपुर में मौजूद था। इस बीच वहां नाबालिग लड़कों के दो गुट आपस में झगड़ा कर रहे थे। भानू ने उनको डांटकर बीच-बचाव कराने के साथ सबको वापस भेज दिया।
उस समय तो मामला शांत हो गया लेकिन 10 मिनट बाद नाबालिगों का एक गुट वहां पहुंचा। उस समय भानू वहीं पर था। आते ही इन लड़कों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। वहां मौजूद भानू के जानकार फरमान और शाहनवाज ने बीच बचाव करवाया। बाद में फरमान उसे एलबीएस अस्पताल ले गया, जहां हालत नाजुक होने पर उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान कुछ ही देर में भानू की मौत हो गई।