delhi police, police demo, दिल्ली पुलिस, delhi police prv
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
दिल्ली के आदर्श नगर स्थित एक होटल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब वहां रूम में एक युवक का शव पाया गया। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और घटनास्थल का घेराव कर लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आदर्श नगर के एक होटल में एक 24 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान नितेश के रूप में हुई है। जांच कर रही पुलिस को उसके कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है।
नितेश ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि वह अपनी बीमारी से परेशान था और इसीलिए वो जान दे रहा है। पुलिस अब मामले की हर एंगल से जांच कर रही है और होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे की पड़ताल भी शुरू कर दी है।