सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : फाइल फोटो
ख़बर सुनें
विस्तार
पुलिस लाइन में एमटी विभाग में तैनात सिपाही बाबूराम निवासी गांव गोपाल नगर थाना रेवती जनपद बलिया की गुरुवार सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई। दो दिन पूर्व वह पुलिस लाइन स्थित अपने आवास की छत से बंदरों के हमले से बचने के चक्कर में नीचे गिर गए थे। अधिकारियों ने लाइन में पार्थिव शरीर को अंतिम विदाई दी और शव परिजनों को सौंप दिया।
एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि आरक्षी बाबू राम मूल रूप से ग्राम गोपाल नगर थाना रेवती जनपद बलिया के निवासी थे। बीती तीन जनवरी को पुलिस लाइन में वह बंदरों के हमले से बचने के प्रयास में छत से नीचे गिर गए थे। जिससे उन्हें गंभीर चोट आई थीं। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल बुलंदशहर में भर्ती कराया गया था।
गुरुवार सुबह उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। उनका पार्थिव शरीर पोस्टमार्टम के बाद दोपहर बाद पुलिस लाइन लाया गया। जहां एसएसपी श्लोक कुमार, एसपी देहात बजरंग बली चौरसिया उनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन किए श्रद्धांजलि अर्पित की। परिजन शव लेकर गांव रवाना हो गए।