लॉरेंस और गैंगस्टर बॉक्सर
– फोटो : अमर उजाला/सोशल मीडिया
विस्तार
जेल से बाहर चल रहा दिल्ली, एनसीआर व हरियाणा का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर दीपक पहल उर्फ पहलवान उर्फ बॉक्सर विदेश भागने में कामयाब हो गया है। वह फर्जी पासपोर्ट से मैक्सिको पहुंच गया है। इसे देश की सुरक्षा एजेंसियों की भारी चूक मानी जा रही है।
माना जा रहा है कि बॉक्सर मैक्सिको में बैठकर भारत में उगाही के धंधे में लगा हुआ है। यह भी कहा जा रहा है कि लॉरेंस बिश्रोई-गोल्डी बराड़ का उसे विदेश भगाने में हाथ है। सोनीपत के गन्नौर निवासी जूनियर नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट रहा बॉक्सर पर तीन लाख का इनाम है।
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि दीपक पहल उर्फ बॉक्सर ही एकमात्र ऐसा गैंगस्टर था जो जेल से बाहर था। बाकी टॉप मोस्ट वांटेड की सूची में शुमार सभी गैंगस्टर जेल में हैं। अधिकारी ने बताया कि दीपक बरेली, यूपी से रवि कुमार के नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाया है। इसके बाद वह जनवरी की शुरूआत में विदेश भागने में कामयाब हो गया। उसने कोलकाता से फ्लाइट पकड़ी थी। बताया जा रहा है कि उसके साथ कुछ और लोग गए थे।
गृहमंत्रालय के अधिकारी का कहना है कि इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। रोहिणी कोर्ट में विरोधी गिरोह के सदस्यों ने गोगी गिरोह के सरगना जितेंद्र गोगी की गोलियां से भूनकर हत्या कर दी थी। इसके बाद बॉक्सर गिरोह की कमान संभाल रहा था।