अमृतपाल सिंह और अवतार सिंह खांडा
– फोटो : अमर उजाला
बीते कई दिनों से जिस अमृतपाल की तलाश पंजाब पुलिस और केंद्र की एजेंसियां मिलकर कर रही हैं, उसके मामले में अब एक नए शख्स का नाम सामने आया है। यह नाम है अमृतपाल के कथित ट्रेनर अवतार सिंह खांडा का। अवतार सिंह खांडा को हाल ही में लंदन स्थित भारतीय दूतावास के बाहर लहरा रहे तिरंगे को उतारने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
भिंडरावाले के घर में हुआ जन्म
अवतार सिंह खांडा का जन्म भी भिंडरावाला के घर यानी रोडे, मोगा में हुआ था। अवतार का पूरा परिवार खालिस्तान आंदोलन से जुड़ा रहा है। उसके पिता कुलवंत सिंह खुकराना और चाचा बलवंत सिंह खुकराना भी इस खालिस्तान मूवमेंट से जुड़े थे और क्रमशः 1991 और 1988 में मारे गए थे।