फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजधानी दिल्ली के प्रीत विहार में हेलमेट पहनकर आए दो बदमाशों ने रेडीमेड कपड़ों के शोरूम में लूटपाट की। बदमाशों ने कारोबारी और कर्मचारियों को डराने के लिए गोली भी चलाई। हालांकि, कोई हताहत नहीं हुआ। बदमाश गल्ले से 40 हजार रुपये और कुछ दस्तावेज लेकर फरार हो गए। पुलिस दुकान और आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगालकर बदमाशों की पहचान में जुटे हैं।
ओलिव काउंटी सेक्टर-5 वसुंधरा, गाजियाबाद निवासी रजत गुप्ता (40) का प्रीत विहार के शंकर विहार में शोरूम है। इमारत के बेसमेंट में बने शोरूम में बुधवार रात रजत गुप्ता के अलावा तीन कर्मचारी थे। इसी दौरान हेलमेट पहने दो युवक शोरूम में घुस गए।
एक ने शोरूम में मौजूद कारोबारी और कर्मचारियों को डराने के लिए गोली चला दी। बदमाश ने कारोबारी को गल्ला खोलने के लिए कहा। गल्ला खोलते ही बदमाश पैसे लूटकर फरार हो गए। बदमाशों के भागने के बाद कारोबारी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। फोरेंसिक और क्राइम टीम ने मौके से कुछ सबूत जमा किए। कारोबारी की शिकायत पर पुलिस ने लूटपाट का मामला दर्ज कर लिया है।