03
सोशल मीडिया पर यह पोस्ट 4 जून से वायरल है. यह तस्वीर हुनान प्रांत की है, जहां एक नाइट मार्केट में शेफ कंकड़ फ्राई कर रहा है. वह इन काले कंकड़ों को मिर्च, लहसुन, पर्पल पेरिला और रोज़मेरी के साथ अच्छे से फ्राई करता हुआ दिखाई दे रहा है. (Pic: साउथ चाइना पोस्ट)