जिनेवा. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बुधवार को एकबार फिर कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर चीन का डेटा वहां की स्थिति की सटीक तस्वीर नहीं दे रहा है. डब्लूएचओ ने इसके साथ ही कहा चीन अस्पताल में भर्ती होने और बीमारी से होने वाली मौतों की संख्या को कम करके दिखा रहा है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेब्रेयियस ने चीन में कोविड-19 संक्रमण में वृद्धि को लेकर ‘चिंता’ जताते हुए कहा, ‘कोरोना वायरस संक्रमण से अस्पताल में भर्ती होने और मृत्यु की संख्या को लेकर तेजी से और नियमित डेटा देने का बीजिंग से दोबारा आग्रह किया है.’ उन्होंने बुधवार को मीडिया ब्रीफिंग में कहा, ‘हम चीन से अस्पताल में भर्ती होने और मौतों पर अधिक तेजी से, नियमित तथा विश्वसनीय डेटा के साथ-साथ अधिक व्यापक, रीयल-टाइम वायरल सीक्वेंसिंग के बारे में पूछते रहते हैं.’
ये भी पढ़ें- चीन में सड़कों पर जलाई जा रही हैं लाशें, कोरोना ने मचाया हाहाकार, कब्रिस्तान में जगह तक नहीं!
WHO प्रमुख की यह टिप्पणी ऐसे समय आई जब संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी कोरोना की वैश्विक स्थिति पर सदस्य देशों के बीच व्यापक ब्रीफिंग के हिस्से के रूप में गुरुवार को एक बार फिर से चीनी वैज्ञानिकों से मिलने की तैयारी कर रही है.
इस बीच चीन के कैबिनेट ने कहा कि वह ग्रामीण क्षेत्रों में दवा वितरण को बढ़ाएगा और चिकित्सा संस्थानों व नर्सिंग होम की मांग को पूरा करेगा. चीन की सरकारी मीडिया ने कोविड-19 संक्रमण में इजाफे के बीच बुधवार को यह सूचना दी. सरकारी मीडिया ने कैबिनेट के हवाले से बताया कि चीन आगामी लूनर न्यू ईयर के दौरान बाजार में स्थिर कीमतों के साथ वस्तुओं की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: China news, COVID 19, WHO
FIRST PUBLISHED : January 04, 2023, 22:53 IST