बीजिंग. 1 जनवरी के आंकड़ों के मुताबिक चीन में एक सप्ताह में कोविड-19 के 218,019 नए मामले (Coronavirus Cases in China) दर्ज किए गए हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी है. संगठन ने कहा है कि देश इस समय वायरस के मामलों में वृद्धि से जूझ रहा है. चीन ने मंगलवार को कोविड-19 से संबंधित पांच नई मौतों की सूचना दी है, जिससे कि चीन में आधिकारिक मृत्यु संख्या 5,258 हो गई, जो वैश्विक मानकों से बहुत कम है.
पिछले साल दिसंबर में, WHO ने कहा कि उसे चीन से अस्पताल में भर्ती होने वाले कोविड-19 के नए मरीजों को लेकर कोई डेटा नहीं मिला है क्योंकि बीजिंग ने अपनी शून्य-कोविड नीति को हटा दिया है, जिससे कुछ स्वास्थ्य विशेषज्ञों यह सवाल उठा रहे हैं कि चीन इसके प्रकोप की जानकारी को छिपा सकता है.
ये भी पढ़ें- भारत में ओमिक्रॉन के 11 सब वेरिएंट मिले, विदेशी यात्रियों की टेस्टिंग में चला पता, लेकिन….
हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि डेटा में इस तरह का उतार-चढ़ाव चीनी प्रशासन को गिनती में हो रही कठिनाई के चलते हो सकता है.
चीन में कोविड-19 के मामले बढ़ने से WHO चिंतित
इससे पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख ने बुधवार को कहा था कि समूचे चीन में कोरोना वायरस के विस्फोटक प्रसार और सरकार के आंकड़ों की कमी के बीच एजेंसी ‘चीन में लोगों के जीवन के लिए मौजूदा खतरे को लेकर चिंतित’ है.
डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अधनोम घेब्रेयेसस ने कहा कि एजेंसी ने हाल में चीनी अधिकारियों के साथ मुलाकात की ताकि अस्पताल में भर्ती होने की दर और आनुवंशिक अनुक्रम सहित कोविड-19 के मामलों के बारे में अधिक जानकारी साझा करने के महत्व को रेखांकित किया जा सके. उन्होंने कहा कि हालांकि, 2019 के अंत में महामारी के शुरू होने के बाद से वैश्विक स्तर पर इसमें गिरावट जारी है.
टेड्रोस ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘आंकड़ा वैश्विक स्थिति के नियमित, तीव्र और ठोस जोखिम आकलन के लिए डब्ल्यूएचओ के वास्ते आवश्यक है.’’
टेड्रोस ने कहा कि वह समझते हैं कि क्यों कई देशों ने हाल में चीन से आने वाले यात्रियों के खिलाफ कदम उठाए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: China, Coronavirus in China, WHO
FIRST PUBLISHED : January 05, 2023, 15:54 IST