हाइलाइट्स
चीन में चरम मौसम से आया संकट, अन्न की किल्लत.
अल नीनो के प्रभाव से देश में आया मौसम संकट.
दक्षिणी भाग में बाढ़ तो उत्तरी क्षेत्र में सूखे का प्रकोप.
बीजिंग. बेतहाशा गिरती अर्थव्यवस्था चीन के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. अब एक और संकट चीन को घेरने जा रहा है. देश में मौसम की चरम स्थिति से देश भर में खाद्य सुरक्षा का संकट पनपने लगा है. इसकी जानकारी फेडरिको गिउलिआनी ने इनसाइडओवर में लिखते हुए जानकारी दी. वहीं, चीनी मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले हफ्तों या महीनों में देश ‘अल-नीनो’ का प्रभाव में आ जाएगा. जिसकी वजह से देश के दक्षिणी हिस्सों में भयंकर बाढ़ तो उत्तरी हिस्सों में सूखे का प्रभाव देखा जा सकता है.
एक नई स्टडी से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले दो दशक में चीन की प्रमुख फसल चावल के उत्पादन में काफी गिरावट देखी गई है. इनसाइडओवर इटली की वेबसाइट है जो विश्व का अंतराष्ट्रीय विश्लेषण और रिपोर्टिंग करती है. अभी हाल में यूएस नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन ने बताया कि चीन में अल नीनो का प्रभाव आठ से 10 महीने तक रह सकता है और उत्तरी गोलार्ध की सर्दियों में धीरे-धीरे मजबूत होते हुए पूरे देश में अपना प्रभाव दिखाएगा.
चीन के आपातकालीन प्रबंधन विभाग ने मई के आखिरी सप्ताह में चेतावनी दी थी कि उत्तर-पूर्वी और उत्तरी हिस्से जो देश के शीर्ष अनाज उत्पादक है, उन क्षेत्रों को भारी बारिश, बाढ़ और ओलावृष्टि का सामना करना पड़ सकता है. वहीं, चीन के दक्षिण-पश्चिमी इलाके में स्थित युन्नान लगातार सूखे की मार झेल रहा है. वहीं, द ग्लोबल टाइम्स के एक रिपोर्ट के अनुसार औसतन 4.1 दिन का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा है. जो 1961 के बाद से रिकॉर्ड है.
ये भी पढ़ें- बाप रे! मछली के अंदर से निकला 44 करोड़ रुपए का खजाना, वैज्ञानिक भी हैरान, जानें क्या है यह अजीब पत्थर?
अमेरिकी कृषि विभाग के अनुसार, साल 2022 में चीन दुनिया में गेंहू का सबसे बड़ा आयातक देश रहा है. वहीं, अगस्त 2022 में चीन ने 4.56 मिलियन टन चावल का आयात किया था जो साल दर साल बढ़ता ही जा रही है. इनसाइडओवर की रिपोर्ट के अनुसार, चीन के कृषि और ग्रामीण मामलों के मंत्रालय के अनुसार, 2022 में 20.63 मिलियन टन मकई का आयात किया गया.
.
Tags: China, Food, Weather news
FIRST PUBLISHED : July 05, 2023, 16:57 IST