07
हर साल वसंत में इनका प्रजनन होता है. इन्हें पाल-पोसकर गांव वाले इन्हें सर्दियों की शुरुआत में बेच देते हैं. माना जाता है कि इस गांव से होकर सांप बड़े व्यापारियों के जरिए चीन के कोने-कोने में ही नहीं, बल्कि अमेरिका, जर्मनी, रूस और साउथ कोरिया भी भेजे जाते हैं. चीन में रेस्त्रां में भी सूखे सांपों की डिश बड़े शौक से बेची जाती है. ये एग्जॉटिक फूड आइटम में आते हैं. बहुत ऊंची कीमत पर केवल पॉश होटलों में ही मिलते हैं. (courtesy – global times)