हाइलाइट्स
चीन ने हाल ही में एक डॉक्यूमेंट्री प्रसारित किया है.
इसमें उसने अपनी सेना की तैयारियों को दिखाया है.
डॉक्यूमेंट्री दिखाने के बाद माना जा रहा है कि चीन ताइवान के खिलाफ कुछ बड़ा करने की प्लानिंग में है.
नई दिल्ली: चीन और ताइवान के बीच का तनाव (China Taiwan Tension) जगजाहिर है. चीन जहां ताइवान को अपना हिस्सा बताता है, वहीं ताइवान खुद को एक संप्रभु राष्ट्र. इस बीच खबर है कि बीजिंग शायद ताइवान पर हमले की अपनी तैयारी के बारे में मजबूत संकेत भेजने की कोशिश कर रहा है. पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने अपनी 96वीं वर्षगांठ पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म जारी की है. इसमें चीनी सैनिकों को शपथ लेते दिखाया गया है कि जरूरत पड़ने पर वे देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे देंगे. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार झू मेंग नाम से यह डॉक्यूमेंट्री फिल्म 8 एपिसोड में बनाई गई है, जिसका पहला एपिसोड चीन की सरकारी मीडिया सीसीटीवी ने 1 अगस्त को प्रसारित किया था.
रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्यूमेंट्री में यह भी दिखाया गया है कि चीनी एयरफोर्स जरूरत पड़ने पर कहीं भी जबरदस्त तरीके से आक्रमण के लिए तैयार है. रिपोर्ट के अनुसार, डॉक्यूमेंट्री के दौरान, स्टील्थ फाइटर जेट में एक पायलट जरूरत पड़ने पर आत्मघाती हमला करने की कसम खाता है. वांग हाई स्क्वाड्रन के जे-20 पायलट ली पेंग को यह कहते हुए सुना जाता है, ‘अगर वास्तविक लड़ाई में मैंने अपना सारा गोला-बारूद इस्तेमाल कर लिया होता तो मेरा लड़ाकू विमान दुश्मन की ओर दौड़ने वाली मेरी आखिरी मिसाइल होगी.’
पीएलए नौसेना की माइनस्वीपर इकाई के एक फ्रॉगमैन ज़ुओ फेंग कहते हैं, ‘यदि युद्ध छिड़ गया और वास्तविक युद्ध में नौसैनिक बारूदी सुरंगों को सुरक्षित रूप से हटाने के लिए परिस्थितियां बहुत कठिन हुईं, तो हम अपने लैंडिंग बलों के लिए एक सुरक्षित मार्ग साफ करने के लिए अपने शरीर का उपयोग करेंगे.’ डॉक्यूमेंट्री में दर्जनों पीएलए सैनिकों की व्यक्तिगत कहानियां शामिल हैं और विशेष रूप से ताइवान के आसपास सैन्य अभ्यास के फुटेज दिखाए गए हैं. इसमें कहा गया है कि ‘PLA के 100 साल के लक्ष्य को अवश्य साकार किया जाना चाहिए.’ डॉक्यूमेंट्री में पीएलए के शेडोंग विमानवाहक पोत द्वारा इस साल ताइवान जलडमरूमध्य से गुजरते समय हमले की तैयारी में चार जे-15 जेट लड़ाकू विमानों को रिलीज करने का फुटेज भी दिखाया गया है.
पढ़ें- PHOTOS: चीन में बाढ़ का कहर! 30 की मौत और लाखों बेघर, देखें तबाही का मंजर
क्या चल रहा है ताइवान में?
इसमें कहा गया है, ‘पीएलए के सौ साल के लक्ष्य को साकार किया जाना चाहिए.’ डॉक्यूमेंट्री में ‘जॉइंट स्वर्ड्स’ (एक अभ्यास जो अप्रैल में ताइवान के आसपास हुआ था) पर ध्यान केंद्रित करते हुए- पीएलए के जल-थल-नभ हमला समूह के सदस्य वांग शिनजी को एक ग्रुप चार्ज का अभ्यास करते हुए दिखाया गया है, जिन्हें बमवर्षकों, जमीन और जहाज से प्रक्षेपित मिसाइलों, रॉकेटों और हेलीकॉप्टरों से फायर कवर दिया जा रहा है. बता दें कि ताइवान को चीन अपना हिस्सा मानता है. इसके साथ ही वह लगातार कहता रहता है कि अगर ताइवान को वापस लेने में उसे बल प्रयोग की जरूरत पड़ी तो वह हिचकेगा नहीं. वर्तमान में, दुनियाभर में लगभग 16 देश ताइवान को एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में मान्यता देते हैं. कई अन्य देश बलपूर्वक यथास्थिति में बदलाव के विरोध में हैं.
.
Tags: China, China-Taiwan
FIRST PUBLISHED : August 06, 2023, 08:34 IST