हाइलाइट्स
फाउंटेन के लिए अप्रैल से काम शुरू हो जाएगा.
जिसे तीन महीने में पूरा करने का प्लान है.
खासतौर से यह तैयारी जी-20 को लेकर की जा रही है.
नई दिल्ली. देश में चारों तरफ इस समय एक्सप्रेसवे पर तेजी से काम चल रहा है, इसी में से एक है नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे (Noida-Greater Noida Expressway). इस एक्सप्रेस-वे के बाद लोगों के लिए ग्रेटर-नॉएडा जाना बेहद आसान हो गया है. नोएडा साउथ के इलाके को इस सड़क का सबसे ज्यादा फायदा हुआ है. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे को लाइफलाइन भी कहा जाता है. अब नोएडा ऑथोरिटी ने 25 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस वे को बेहद ही खूबसूरत और आकर्षक बनाने का फैसला लिया गया है. इस एक्सप्रेस वे (Expressway) को ना केवल शानदार और खूबसूरत बनाया जाएगा बल्कि 5 अलग-अलग डिजाइन के फाउंटेन भी लगाए जाएंगे.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इसके लिए अप्रैल से काम शुरू हो जाएगा. जिसे तीन महीने में पूरा करने का प्लान है. एक फाउंटेन के लिए एजेंसी का चयन भी हो गया है बाकी के लिए प्रक्रिया चल रही है. इस एक्सप्रेस वे को लंदन, न्यूयॉर्क, दुबई की स्ट्रीट की तर्ज पर सजाया जाएगा. खासतौर से यह तैयारी जी-20 को लेकर की जा रही है. जी-20 की तैयारी में किनारों और सेंट्रल वर्ज में विशेष लाइटिंग का प्रॉजेक्ट अलग से तैयार हुआ है.
नोएडा एक्सप्रेसवे को खासतौर सजाया जाएगा
अधिकारियों ने बताया कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे को भी खासतौर से सजाने की तैयारी चल रही है. एक्सप्रेसवे पर जी-20 के स्कल्पचर बनाए जाएंगे. इसके अलावा फूलों से भी सजाया जाएगा. दोनों ओर 10-10 मीटर की 200-200 क्यारियां बनाई जाएंगी. महामाया फ्लाईओवर से लेकर परी चौक तक दोनों ओर ये क्यारियां होंगी. इसके अलावा इस हिस्से को आकर्षक लाइटों से भी सजाने की तैयारी प्राधिकरण के बिजली विभाग ने कर ली है. इसके अलावा अलग-अलग थीम पर पेंटिंग कराई जाएगी. जिनमें पानी, डांसिंग और स्वच्छता संदेश समेत अन्य चीजें रहेंगी.
जानिए कहां-कहां लगेंगे फाउंटेन
अधिकारियों ने बताया कि पहला फाउंटेन महामाया फ्लाईओवर के पास बनेगा. इसका डिजाइन स्टेप-बाई-स्टेप वाला होगा. दूसरा सेक्टर-94 के पास और तीसरा फाउंटेन एडवंट के नजदीक बनेगा. इसके बाद नोएडा गेट के पास दो फाउंटेन बनाए जाएंगे. इनमें महामाया फ्लाईओवर के पास बनने वाले फाउंटेन की लागत सबसे ज्यादा करीब 2 करोड़ रुपये है. करीब 4 करोड़ की लागत से ये 5 फाउंटेन तैयार होंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi-Mumbai Expressway, Ganga Expressway, Noida Authority, Yamuna Expressway
FIRST PUBLISHED : March 22, 2023, 16:20 IST