हाइलाइट्स
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के लिए अब 9 माह का इंतजार
लिंक एक्सप्रेसवे का कार्य 62 फीसदी पूरा कर लिया गया है
यूपी के 4 जिलों से गुजरेगा लिंक एक्सप्रेसवे
नई दिल्ली. गोरखपुरवासियों के लिए खुशखबरी है. गोरखपुर से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) जल्द ही जुड़ जाएगा. गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे (Gorakhpur Link Expressway) को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोडऩे का कार्य 62 फीसदी पूरा कर लिया गया है. दिसंबर 2023 तक शेष 35 फीसदी पूरा हो जाएगा.
इस लिंक एक्सप्रेसवे आने वाले दिनों में गोरखपुर और लखनऊ का सफर महज 3.30 घंटे में पूरा होगा. यह लिंक एक्सप्रेसवे गोरखपुर के जैतपुर गांव के पास से शुरू होकर आजमगढ़ के सलारपुर गांव तक बन रहा है. 10 फरवरी 2020 से गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य शुरू हुआ था. इसकी लंबाई 91.35 किलोमीटर है.
4 जिलों से होकर गुजरेगा गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे यूपी के 4 जिलों गोरखपुर, अंबेडकरनगर, संतकबीरनगर और आजमगढ़ से होकर गुजरेगा. एक्सप्रेसवे निर्माण के अंतर्गत 7 फ्लाईओवर, 7 बड़े पुल, 27 छोटे पुल, 100 अंडरपास और 389 पुलियों का निर्माण किया जा रहा है.
लिंक एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाने की मंजूरी
यूपी सरकार ने लिंक एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाने की मंजूरी दी है. इसके लिए 200 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है. लिंक एक्सप्रेसवे बनने पर गोरखपुर शहर से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से महज कुछ घंटे में पहुंचा जा सकता है.
परियोजना के लिए 5876 करोड़ रुपये का बजट जारी
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के इस परियोजना के लिए 5876 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है. यह लिंक एक्सप्रेसवे राप्ती नदी, आमीनदी, कुआनों और घाघरा नदी से होकर गुजरेगा.
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे की खास बातें-
141 पुलिया पानी की निकासी के लिए
44 पैडिस्ट्रियन अंडर पास
56 लाइट व्हीकल अंडरपास
8 फ्लाईओवर
8 मेजर ब्रिज
14 माइनर ब्रिज
19 व्हीकल अंडरपास
पेट्रोल पंप
वे साइड अमेनिटी
ढाबा-होटल
टॉयलेट ब्लॉक
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Expressway New Proposal, Gorakhpur news, Lucknow news
FIRST PUBLISHED : March 22, 2023, 19:09 IST