हाइलाइट्स
यह हुंडई की बहुप्रतीक्षित कारों में से एक है.
कार 600 किमी से लंबी रेंज के साथ आएगी.
ऑटो एक्सपो 2023 में इस कार से पर्दा उठेगा.
नई दिल्ली. हुंडई इंडिया (Hyundai India) ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि बहुप्रतीक्षित Ioniq 5 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर की कीमतें 2023 ऑटो एक्सपो में पेश की जाएंगी. कंपनी ने दिसंबर 2022 में भारत-स्पेक Ioniq 5 शोकेस की था. इच्छुक खरीदार नई इलेक्ट्रिक SUV को ऑनलाइन या ऑथराइज डीलरशिप पर 1 लाख रुपये की टोकन राशि देकर बुक कर सकते हैं.
नई Hyundai Ioniq 5 CKD (कंप्लीटली नॉक्ड डाउन) किट के रूप में आती है और इसे भारत में स्थानीय रूप से असेंबल किया जा रहा है. इसकी कीमत Kia EV6 इलेक्ट्रिक SUV से कम होगी, जिसे CBU (कंप्लीटली बिल्ट-अप यूनिट) के रूप में लॉन्च किया गया है. हमें उम्मीद है कि नए मॉडल की कीमत 45 लाख रुपये से 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होगी.
हुंडई ऑयोनिक 5
Hyundai Ioniq 5 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर इलेक्ट्रिक-ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) पर आधारित है, जो Ioniq 6 और Kia EV6 को भी अंडरपिन करता है. कोरियाई ऑटोमेकर 2023 ऑटो एक्सपो में Ioniq 6 इलेक्ट्रिक सेडान का भी प्रदर्शन करेगी. सामान्य रूप से, नया Ioniq 5 4635mm लंबा, 1890mm चौड़ा और 1625mm लंबा है, और इसका व्हीलबेस 3000mm है.
ये धांसू फीचर्स मौजूद
नई Ioniq 5 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर में डुअल फ्लोटिंग स्क्रीन और 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के प्रभुत्व वाले डैशबोर्ड के साथ एक न्यूनतम इंटीरियर है. यह 12.3 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ आता है. सुविधाओं के संदर्भ में, EV में 360 डिग्री कैमरा, एक मनोरम सनरूफ, इलेक्ट्रिक फ्रंट सीट्स, कनेक्टेड कार तकनीक, 6 एयरबैग और V2L (वाहन 2 लोड) सुविधाएं हैं. V2L एक चार्जिंग बैंक के रूप में काम करता है और इसका उपयोग लैपटॉप, ई-साइकिल या अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने के लिए किया जा सकता है.
नई Hyundai Ioniq 5 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर भी ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) के साथ आती है, जिसमें एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप एंड डिपार्चर एड और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम जैसी सुविधाएँ हैं. ईवी मैट ग्रेविटी गोल्ड, ऑप्टिक व्हाइट और मिडनाइट ब्लैक पर्ल सहित 3 अलग-अलग बाहरी रंग विकल्पों में आएगी.
वॉरंटी
इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर बैटरी पर आठ साल या 1,60,000 किलोमीटर की वारंटी के साथ 3 साल या अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी के साथ उपलब्ध है. हुंडई ईवी की डिलीवरी के 15 दिनों के भीतर पहली बार कनेक्ट होम विजिट के साथ दो कॉम्प्लीमेंट्री होम चार्जर (3.3kW और 11kW) की पेशकश करेगी. इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर 800V बैटरी तकनीक सपोर्ट करता है जो अल्ट्रा रैपिड चार्जिंग ऑफर करता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto Expo, Auto News, Hyundai
FIRST PUBLISHED : January 05, 2023, 20:26 IST