हाइलाइट्स
होंडा शान 100 एक नए डायमंड-टाइप फ्रेम पर बनी है.
यह अन्य 100cc कम्यूटर मोटरसाइकिलों को टक्कर देगी.
शाइन 100 इस कैटेगरी में सबसे ज्यादा माइलेज देगी.
2023 Honda Shine 100: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने हाल ही में शाइन 100 के लॉन्च के साथ 100 सीसी मोटरसाइकिल कैटेगरी में कदम रखा है. नई 2023 होंडा शाइन 100 कंपनी की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल है और इसे भारत में 64,900 रुपये शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है.
यह इंडिया की सबसे पॉपुलर बाइक हीरो स्प्लेंडर प्लस को टक्कर दे रही है. यहां इस एंट्री-लेवल कम्यूटर मोटरसाइकिल की 5 ऐसी खूबियां बता रहे हैं, जो इसे बेहद खास बनाती हैं.
1. होंडा ऑल-न्यू शाइन 100 को एक ही वेरिएंट में पेश कर रही है और इसकी कीमत 64,900 रुपये, एक्स-शोरूम है. होंडा शाइन 100 भारत में बिकने वाली अन्य 100cc कम्यूटर मोटरसाइकिलों को टक्कर देगी, जिसमें हीरो स्प्लेंडर प्लस, हीरो एचएफ डीलक्स और बजाज प्लेटिना जैसी पॉपुलर बाइक शामिल हैं.
2. होंडा शान 100 एक नए डायमंड-टाइप फ्रेम पर बनी है. यह टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में डुअल स्प्रिंग-लोडेड शॉक एब्जॉर्बर को सपोर्ट करता है. बआइक में कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ दोनों छोर पर ड्रम ब्रेक देखने को मिल जाते हैं. फीचर्स की बात करें तो इस एंट्री-लेवल कम्यूटर में बेसिक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जो स्पीडोमीटर, ओडोमीटर और फ्यूल गेज दिखाता है.
3. डिजाइन की बात करें तो होंडा शाइन 100 अपने बड़े मॉडल शाइन 125 की तरह दिखती है. यह एक बेसिक हैलोजन हेडलैंप, एक लंबी सिंगल-पीस सीट, ब्लैक-आउट तत्व और 5-स्पोक एलॉय व्हील के साथ आती है. होंडा शाइन 100 को 5 रंगों में पेश कर रही है. यह रेड, ब्लू, ग्रीन, गोल्ड और ग्रे स्ट्राइप्स के साथ ब्लैक पेंट स्कीम में उपलब्ध है, जो इसे ड्यूल-टोन अपील देता है.
4. होंडा शाइन 100 की लंबाई 2,044 mm, चौड़ाई 736 mm, हाईट 1,076 mm, व्हीलबेस 1,245 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 168 mm और सीट हाई 795 mm है. कुल मिलाकर बाइक साइज के मामले में बिलकुल ठीक है. यह ज्यादा छोटी नहीं है. अच्छी ग्राउंड क्लीयरेंस की बदौलत इसे ऊबड़-खाबड़ रास्तों में आसानी से चला सकते हैं.
5. नई होंडा शाइन 100 में 99.7cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है, जो 7.6 bhp की पावर और 8.05 Nm का टार्क जनरेट करता है. इंजन 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है, जबकि होंडा का दावा है कि शाइन 100 इस कैटेगरी में सबसे ज्यादा माइलेज निकालेगी. फिलहाल माइलेज के आंकड़े अभी तक सामने नहीं आए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto, Auto News, Autofocus, Automobile, Bike, Bike news, Bike Review, Car Bike News, Honda
FIRST PUBLISHED : March 22, 2023, 16:30 IST