हाइलाइट्स
अशनीर ग्रोवर का बड़ा खुलासा
अशनीर ग्रोवर ने विराट को रिजेक्ट कर खरीद लिए थे 11 खिलाड़ी
सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं अशनीर ग्रोवर
नई दिल्ली. लोकप्रिय शो शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) के सीजन वन से सुर्खियां बटोरने वाले जज अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) इन दिनों एक बार फिर चर्चा में हैं. 2 दिसंबर से टेलीकास्ट किए जा रहे शार्क टैंक इंडिया के सीजन 2 में भले ही अशनीर ग्रोवर को जगह न मिली हो लेकिन सोशल मीडिया पर अशनीर छाए हुए हैं. दरअसल, ग्रोवर ने अपने इंटरव्यू में भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. अशनीर ने बताया कि वो विराट कोहली को बतौर ब्रांड एंबेसडर रिजेक्ट कर चुके हैं.
वगैराह-वगैराह पोडकास्ट (Vagehra Vagehra Podcast) में भारतपे के फाउंडर अशनीर के मुताबिक, एक समय उन्होंने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को बतौर ब्रांड एंबेस्डर बनाने से रिजेक्ट कर दिया था. जितने पैसे विराट-अनुष्का को देना पड़ता, उसकी आधी कीमत में उन्होंने 11 दूसरे खिलाड़ी खरीद लिए थे.
ये भी पढ़ें- Ashneer Grover को किसने दी बाहर मिलने की धमकी, कंपनी को लिखे लेटर में छलका दर्द
मुझे कौन से मान्यवर के लहंगे पहनाने हैं…
ग्रोवर ने कहा, ‘एक बार मैं ब्रोकर के साथ IPL को लेकर एक डील कर रहा था, जिसमें मैंने उससे कहा कि ब्रांड का टैग खिलाड़ियों की जर्सी पर साफ दिखना चाहिए. उस ब्रोकर ने मुझसे कहा कि आप विराट कोहली को ब्रांड एंबेडसर ही क्यों न बना लो. मैंने कहा कि विराट को ही ले लेते हैं. ब्रोकर ने अमाउंट बताया. वो मैं अभी नहीं बोलूंगा तो विराट कोहली को बुरा लगेगा. उन्होने उस पैकेज में अनुष्का शर्मा को भी साथ में लेने को कहा. इस पर मैंने कहा कि मुझे कौन से मान्यवर के लहंगे पहनाने हैं और शेरवानी बेचनी है. वो तो मान्यवर वाले ने पहले ही कर लिया है. मैंने कहा कोई दूसरे खिलाड़ी के बारे में बताओ. जितने पैसे में विराट कोहली को दे रहा था. उसके आधे कीमत में 11 दूसरे खिलाड़ी मिल गए. मैंने डील फाइनल कर दी.”
ये भी पढ़ें- 8 मिनट और 2.25 करोड़ की कमाई, अशनीर ग्रोवर ने किया कमाल, अपनी किताब में किया खुलासा
कोहली ने अशनीर के बिजनेस प्लान की सराहना की
अशनीर ने कहा कि बाद में मैंने रिजेक्ट करने वाली बात विराट कोहली को बताई, जिसके बाद कोहली ने उनके बिजनेस प्लान की सराहना की. विराट कोहली ने कहा कि ये एक बेहतर बिजनेस डील है. बता दें कि अशनीर ग्रोवर को हर कोई अच्छे से जानता है कि वो अपनी बात को खुले मिजाज के साथ रखते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Anushka sharma, Business news, Business news in hindi, Virat Anushka, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : January 05, 2023, 12:02 IST