हाइलाइट्स
अगले महीने तक मंडियों में सरसों की फसल आने की संभावना है.
इस बार उत्पादन बंपर रहने की उम्मीद है.
जिसकी वजह से सरसों तेल तिलहन के दाम में गिरावट है.
नई दिल्ली. मलेशिया एक्सचेंज में गिरावट के बीच दिल्ली तेल तिलहन बाजार में गुरुवार को मूंगफली तेल तिलहन को छोड़कर बाकी लगभग सभी खाद्य तेल तिलहनों में गिरावट आई. मलेशिया एक्सचेंज में फिलहाल लगभग दो प्रतिशत की गिरावट है जबकि शिकॉगो एक्सचेंज कल रात बगैर घट बढ़ के साथ बंद हुआ था और फिलहाल यहां यही रुख बरकरार है.
बाजार के जानकार सूत्रों ने बताया कि शिकॉगो एक्सचेंज में 0.1 प्रतिशत की मामूली तेजी होने के बावजूद थोक बाजार में भाव चार रुपये किलो घट गये. यानी पहले जो 10-12 रुपये किलो अधिक प्रीमियम के साथ कमाई की जा रही थी वह अब घटकर 6-8 रुपये किलो रह गया है. मगर खुदरा बाजार में दाम अब भी मनमाने ढंग से बढ़ाया हुआ है. कमाई के इस मार्जिन में गिरावट का असर बाकी अन्य तेल तिलहनों पर दिखा और उनके दाम में कमी आई है.
इस उत्पादन रह सकता है बंपर
सूत्रों ने कहा कि अगले महीने तक मंडियों में सरसों की फसल आने की संभावना है और इस बार उत्पादन बंपर रहने की उम्मीद है. सरसों के इस बंपर उत्पादन की उम्मीद से इसकी कीमतों पर दबाव को देखते हुए किसान अपने बचे खुचे स्टॉक को भी बाजार में ला रहे हैं. सस्ते आयातित तेलों की देश में भरमार के बीच असली दिक्कत सरसों को खपने को लेकर है जिसकी वजह से सरसों तेल तिलहन के दाम में गिरावट है.
किसान नहीं बेचना चाहते सस्ते में तिलहन
सूत्रों ने कहा कि सस्ते आयातित तेलों ने देशी तेल तिलहनों पर दबाव बनाया हुआ है और देशी तेल मिलों को पेराई के बाद अपना तेल बाजार में सस्ता बेचने की मजबूरी को देखते हुए वे किसानों से सस्ते में तिलहन खरीद करना चाहते हैं. लेकिन किसान जो कभी ऊंची कीमत प्राप्त कर चुके हैं, वे सस्ते में अपनी फसल नहीं बेचना चाहते हैं. सोयाबीन और बिनौला के किसान सस्ते में अपनी उपज नहीं बेच रहे. सूत्रों ने कहा कि डीआयल्ड केक (डीओसी) की मांग होने के बीच सोयाबीन तिलहन के भाव पूर्ववत हैं. दूसरी ओर लाभ का मार्जिन कम किये जाने से सोयाबीन तेल कीमतों में गिरावट आई.
मलेशिया एक्सचेंज में गिरावट की वजह से कच्चा पामतेल (सीपीओ) और पामोलीन तेल कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली. विदेशी तेलों की नरमी का असर बिनौला तेल कीमतों पर भी हुआ और इनके दाम घट गये. निर्यात मांग और खाने के लिए स्थानीय जाड़े की मांग होने के बीच आयातित सस्ते तेलों की उपस्थिति में मूंगफली तेल तिलहन के दाम अपरिवर्तित रहे.
सूत्रों ने कहा कि कोटा प्रणाली के तहत आयातित तेल सस्ते के बजाय महंगे में बिक रहा है और ऐसे मौके पर सभी ने चुप्पी साध रखी है. सरकार बार बार कहती है कि उसकी मंशा देश में तिलहन उत्पादन बढ़ाकर विदेशी मुद्रा के खर्च को कम करना है लेकिन जब शुल्कमुक्त आयातित तेल प्रीमियम दाम के साथ महंगा बिक रहा है तो उसे रोकने के कदम उठाने होंगे. मुद्रास्फीति पर खाद्य तेल से कहीं ज्यादा असर दूध एवं दुग्ध उत्पादों, अंडे और मक्खन जैसी वस्तुओं का होता है. खाद्य तेलों के महंगा होने पर पामोलीन जैसे सस्ते तेल के आयात से तेल की कमी को दूर की जा सकती है पर दूध का तो कोई विकल्प नहीं है जिनके दाम अलग अलग किस्तों में पिछले साल के अंतिम कुछ महीनों के मुकाबले लगभग 8 10 रुपये लीटर बढ़े हैं. सरकार को कोटा प्रणाली को भी खत्म करके हल्के तेलों के आयात का समुचित प्रबंधन करना होगा जिससे देशी तेल तिलहन उत्पादकों के हितों को संरक्षित किया जा सके.
गुरुवार को तेल तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन 6,885 6,935 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल.
मूंगफली 6,635 6,695 रुपये प्रति क्विंटल.
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) 15,650 रुपये प्रति क्विंटल.
मूंगफली रिफाइंड तेल 2,480 2,745 रुपये प्रति टिन.
सरसों तेल दादरी 13,650 रुपये प्रति क्विंटल.
सरसों पक्की घानी 2,080 2,210 रुपये प्रति टिन.
सरसों कच्ची घानी 2,140 2,265 रुपये प्रति टिन.
तिल तेल मिल डिलिवरी 18,900 21,000 रुपये प्रति क्विंटल.
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली 13,650 रुपये प्रति क्विंटल.
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर 13,500 रुपये प्रति क्विंटल.
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला 11,800 रुपये प्रति क्विंटल.
सीपीओ एक्स कांडला 8,500 रुपये प्रति क्विंटल.
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा) 12,250 रुपये प्रति क्विंटल.
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली 10,200 रुपये प्रति क्विंटल.
पामोलिन एक्स कांडला 9,200 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल.
सोयाबीन दाना 5,675 5,775 रुपये प्रति क्विंटल.
सोयाबीन लूज 5,420 5,440 रुपये प्रति क्विंटल.
मक्का खल (सरिस्का) 4,010 रुपये प्रति क्विंटल.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : January 05, 2023, 21:36 IST