हाइलाइट्स
नई जनरेशन वरना में ढेर सारे सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स मिल रहे हैं.
एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जिंग और वेंटिलेशन वाली सीटें हैं.
इसमें 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो ज्यादा पावरफुल है.
Hyundai Verna 2023: कोरियाई कार निर्माता हुंडई ने हाल ही में इंडियन मार्केट में अपनी पॉपुलर सेडान कार वरना का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया है. नए मॉडल को कई अपडेट के साथ उतारा गया है. मजेदार बात ये है कि नई कार को ग्राहकों की तरफ से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. कुछ ही दिनों में कार की बुकिंग 8,000 से ऊपर पहुंच गई है और लगातार इसकी वेटिंग बढ़ती जा रही है. नई जेन हुंडई वरना कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के साथ आई है. खास बात ये कि अब इसमें ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिल रहे हैं.
2023 वरना की कीमत 10.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. यह पुराने मॉडल की तुलना में लंबी और चौड़ी है. अब इसका व्हीलबेस टॉप-इन-क्लास है. कंपनी का कहना है कि एक्स्ट्रा लंबाई के साथ पीछे की सीट के लेगरूम में सुधार पर जोर दिया गया है. Z-शेप कैरेक्टर लाइन्स के साथ प्रोफाइल शार्प दिखती है, जबकि रियर में शार्प-स्टाइल वाली LED टेल लाइट्स बूट लिड के आर-पार फैली हुई हैं. इस मॉडल के टॉप वेरिएंट में 16-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील लगे हैं.
बेहद शानदार हैं कार के फीचर्स
नई जनरेशन वरना के दूसरे सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स में फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, हीटेड फ्रंट सीट्स, और इंफोटेनमेंट और क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम के लिए स्विचेबल कंट्रोल्स शामिल हैं. डिजिटल कंसोल और इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए डुअल 10.25-इंच स्क्रीन के साथ नॉन-टर्बो वेरिएंट पर केबिन को बेज और ब्लैक थीम में रखा गया है. सेडान में एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जिंग, वेंटिलेशन वाली सीटें, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, एक 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, लेदर अपहोल्स्ट्री और बहुत कुछ है.
सेगमेंट की सबसे पावरफुल कार
इंजन की बात करें तो कार में 1500 सीसी का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 113 बीएचपी की पावर और 144 एनएम का पीक टॉर्क बनाता है. यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है. टॉप मॉडल में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो ज्यादा पावर 158 बीएचपी की पावर और 253 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी यूनिट के साथ जोड़ा गया है. वरना टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली कैटेगरी सबसे पावरफुल सेडान कार है. इसन अब फॉक्सवैगन वर्टस और स्कोडा स्लाविया को भी पीछे छोड़ दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto, Auto News, Autofocus, Automobile, Hyundai
FIRST PUBLISHED : March 23, 2023, 07:23 IST